
पटनाः बिहार में अब सीसीटीवी कैमरों के द्वारा शराबबंदी पर नजर रखी जाएगी। बिहार ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां पर शराबबंदी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जी हां, सरकार के द्वारा हर पंचायत में 100 कैमरे लगेंगे । वहीं थानेदार, मुखिया और सरपंच अपने मोबाइल पर इसकी फुटेज देख सकेंगे।
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर पंचायत में लगभग 100 कैमरे लगाने की योजना है। इन सभी कैमरों का एक्सेस को प्रमुख लोगों के मोबाइल पर दिया जाएगा। पंचायत के मुखिया, सरपंच, संबंधित थाने के प्रभारी अपने मोबाइल पर इसको देख सकेंगे। साथ ही सभी के मोबाइल पर 15 दिन का बैकअप भी होगा।
वहीं सम्राट चौधरी ने बताया कि कैमरे काफी हाई टेक्नोलॉजी के होंगे। इसके लिए सेटअप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी। कुछ पंचायतों को मिलाकर एक कंट्रोलिंग सेंटर होगा। बता दें कि पंचायत चुनाव खत्म होते ही सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे अपराधियों के साथ-साथ शराब तस्करों पर भी आसानी से नजर रखी जाएगी।