
हाजीपुरः बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 211 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर आ रहे हैं। इसी आधार पर सोमवार की देर रात गुरू चौक के निकट घेराबंदी की गई। इस दौरान दो पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 211 कार्टन झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत करीब 21 लाख रुपए है।
सूत्रों ने बताया कि मौके से तीन कारोबारी दीपक कुमार, राहुल यादव और सुनील दास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।