
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वृद्ध पिता का भरण-पोषण नहीं होने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को इसका समाधान करने का निर्देश दिया।
नीतीश कुमार से सोमवार को ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में औरंगाबाद से आए एक वृद्ध पिता ने शिकायत करते हुए कहा कि वृद्धावस्था में उनकी संतान उनका भरण-पोषण नहीं करती है। उनके पुत्र बिल्कुल स्वार्थी हो गए हैं। सारी जमीन को कब्जा किए हुए हैं। उनके भरण पोषण का इंतजाम किया जाए। मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को उनकी समस्या के समाधान करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री से सारण के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की।
मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को इस पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। रोहतास से आए एक फरियादी ने गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका थी, जिनका सेवाकाल के दौरान ही पिछले साल कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। अब तक परिवार को अनुग्रह अनुदान नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को इस पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।