Local & National News in Hindi

प्रियंका गांधी बोलीं- उन्नाव हादसा चौंकाने वाला, अभी तक BJP में क्यों हैं आरोपी विधायक

0 35

लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना को चौंकाने वाली घटना करार देते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर बीजेपी से न्याय की क्या उम्मीद की जा सकती है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ” उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है।” प्रियंका ने सवाल किया, “इस केस में चल रही सीबीआई जाँच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? ” उन्होंने यह भी पूछा, “इन सवालों के जवाब बिना, क्या बीजेपी सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?”
PunjabKesari
गौरतलब है कि, गत रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव रेप मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई। पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मामले का मुख्य आरोपी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.