
छपरा । शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब की सप्लाई करने वाले बड़े शराब माफिया सारण रेंज के चर्चित डीआईजी मनु महाराज के रडार पर है । उन्होंने बताया कि शराब का बड़ा माफिया छपरा , सीवान व सूबे के अन्य जिलों में शराब की आपूर्ति करता था । उसके खिलाफ गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है । डीआईजी ने बताया कि गठित टीम ने हरियाणा के झंझर जिले के मछरौली थाने के अहिरा गांव के रहने वाला अनिल सिंह को पकड़ा गया है । वह बहुत बड़ा शराब माफिया है । टीम उसे ला रही है । उन्होंने बताया कि शराब माफिया पर उनका नजर लगातार है । इसके पहले भी टीम ने करीब दो दर्जन शराब माफियों को पंजाब , राजस्थान , हरियाणा , उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है । पुलिस टीम को इन्होंने और सुराग दिया है जिसके आधार पर हरियाणा के कुछ अन्य स्थानों पर भी छापामारी जारी है । डीआईजी ने बताया कि शराब माफियाओं से अर्जित संपत्ति के बारे में भी पता लगाया जा रहा है । पकड़े गए शराब माफिया के बारे में विशेष जानकारी ली जा रही है । उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर दूसरे राज्यों में टीम को भेजने से रोक दिया गया था । लेकिन लगातार टीम इन लोगों के गतिविधि पर नजर रख रही है । उन्होंने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है । वैसे में अगर लुका छिपाकर शराब की आपूर्ति कोई कर रहा है तो वैसे लोगों को भी चन्हिति किया जा रहा है जिसपर कार्यवाई की जायेगी।