
आज गौरीचक थाना क्षेत्र के बड़की सपहुआ मुशहरी में दर्जनो लोगों द्वारा शराब नही बनाने,बेचने और न ही पीने की शपथ ली । गौरीचक थाना क्षेत्र को शराब मुक्त करने में मुख्य रूप से गौरीचक थानाध्यक्ष लालमणी दुबे जी, राजीव रंजन सिंह उर्फ जटु सिंह, उदय कुमार,पप्पू सिंह एवं दलबीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा। अभी तक गौरीचक थाना क्षेत्र के हंडेर मुशहरी, सलीम पुर मुशहरी,उड़ान टोला मुशहरी,छोटकी सपहुआ मुशहरी,खैरा मुशहरी एवं बड़की सपहुआ मुशहरी के लोगों द्वारा सरकार के शराब बंदी अभियान को सफल बनाने हेतु अलग अलग दिनों में शपथ लिया गया है। लेकिन अब उन्हें रोज़ी रोजगार, बच्चों की समुचित शिक्षा नहीं मिलने की चिंता सता रही है । अब बिहार सरकार के जिम्मेदार पदाधिकारियों का कर्तव्य बनता है कि इनके लिए जो भी सुविधा सरकार द्वारा दी जा सकती है उसे धरातल पर लाने का प्रयास करें ताकि महादलित लोग अपना पुस्तैनी धंधा छोड़ कर समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके ।