देश में बढ़ा नए वेरिएंट का खतरा! हैदराबाद पहुंचे दो विदेशी नागरिक समेत 7 साल का बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित

हैदराबाद: पश्चिम बंगाल में भी ओमीक्रोनने दस्तक दे दी हैं। दरअसल, यहां 7 साल का बच्चा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्राॅन से संक्रमित मिला है। राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं इसके साथ ही तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे दो विदेशी नागरिक भी ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। जिससे अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65 है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने संवाददाताओं को बताया कि 12 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंची केन्या की 24 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सोमालिया का 23 वर्षीय एक युवक भी ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है।
बता दें कि दोनों में इस रोग के कोई लक्षण नहीं हैं। दोनों के जांच के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। गौरतलब है कि ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।

बता दें कि देश में अब तक 65 केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं, यहां अब तक 28 केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा राजस्थान में 17, कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल में 1 और आंध्रप्रदेश में 1, दिल्ली में 6, तेलंगाना में 3, प बंगाल में 1 और चंडीगढ़ में 1 केस सामने आया है. खास बात ये है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।