अजय मिश्रा के इस्तीफे को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा, क्या बोले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी?

नई दिल्लीः संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि पहले चर्चा की मांग करना और फिर चर्चा से भागना कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों की आदत बन गई है। जोशी ने बुधवार को यहाँ संसद के शीतकालीन सत्र को समय से पहले स्थगित करने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी दल इस तरह की अफवाहें फैला रहे है। संसद के शीतकालीन सत्र को समय से पहले स्थगित करने का कोई इरादा नहीं है।
मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों की मांग पर ही सरकार आज लोकसभा में महंगाई और राज्य सभा में ओमिक्रॉन पर चर्चा करवाने के लिए तैयार हो गई थी लेकिन चर्चा में भाग लेने का वादा करने के बावजूद विपक्ष ने हंगामा किया और चर्चा से भाग गए। गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे और एसआईटी की रिपोर्ट पर चर्चा करवाने से जुड़े सवाल के जवाब में जोशी ने कहा कि मामला न्यायालय के विचाराधीन है और इस पर सदन में चर्चा करवा कर क्या विपक्षी दल मामले की जांच पर प्रभाव डालना चाहते हैं ?