
प्रदीप शर्मा-गोपालगंज।
गोपालगंज। इस वक्त की बड़ी खबर हम आपके सामने लेकर आ रहे हैं, जहां गोपालगंज जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों को लेकर पदाधिकारियों के साथ घंटो समीक्षा बैठक की गई है, वही इस बैठक में
जिला अभियोजन पदाधिकारी , सरकारी वकील , लोक अभियोजक एवं विशेष लोक अभियोजकों ने भाग लिया,
बैठक में जिलाधिकारी ने बारी बारी सभी विषय को रखा और उन्होंने उत्पाद वाद सहित दलित उत्पीड़न, एनडीपीएस, श्रम कानून के मामलों में तेजी लाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया, साथ ही व्यवहार न्यायालय में चल रहे इन सभी मामलों में तेजी लाने और
व्यवहार न्यायालय गोपालगंज में चल रहे वादों में सरकार का पक्ष रखने हेतु त्वरित कार्रवाई होने के लिए आवश्यक निर्देश डीएम ने दिया।