सारण के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सुधांशु रंजन ने दी शादी की बधाई

पटना।पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चुने जाने वाले सारण स्थानीय निकाय विधान परिषद सीट से राजद के टिकट के प्रबल दावेदार सुधांशु रंजन ने आज राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व उनकी धर्मपत्नी राजश्री यादव से मुलाकात कर उन्हें सारण की जनता की ओर से अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर शादी की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सुधांशु रंजन ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव से भी आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सुधांशु रंजन ने बताया कि मां अंबिका भवानी बाबा हरिहर नाथ गढ़ देवी मैया और सिल्हौरी मंदिर से वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लिए प्रसाद भी लेकर गए थे। उन्होंने कहा कि बिहार के भावी मुख्यमंत्री युवाओं के प्रेरणा स्रोत जनप्रिय नेता तेजस्वी यादव के शादी से पूरे बिहार और उनके क्षैत्र सारण में खुशी का माहौल है अपने क्षेत्र के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की तरफ से भी उन्होंने इस नव दंपत्ति को बधाई दी। इस अवसर पर सुधांशु रंजन ने कहा कि राजद ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल सकती है दबे कुचले पिछड़े अकलियत सभी वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने और समृद्ध बिहार बनाने की ताकत सिर्फ और सिर्फ नेता तेजस्वी यादव में है।उनके नेतृत्व में बिहार में जनप्रिय और लोकप्रिय सरकार बनेगी बिहार में औद्योगिक क्रांति आएगी भय भूख भ्रष्टाचार मिलेगा। समस्या का समाधान होगा युवाओं को रोजगार मिलेगा सभी तबकों को एक साथ बैठने और समाज में रहने का सम्मान मिलेगा