
संवाददाता कुंज बिहारी मिश्रा।
गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बिहार में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आज
जिला सभा कक्ष में जिले के संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है,समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बूथों का सत्यापन करने का निदेश दिया गया साथ ही बूथों पर पेयजल , बिजली , शौचालय एवं रैम्प की भी व्यवस्था का आकलन कर संबंधित प्रतिवेदन पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया । निर्वाची पदाधिकारी – सह – प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदाता सूची का मिलान करने हेतु निदेशित किया गया साथ ही निर्देश दिया गया कि बूथ स्तर पर रूट चार्ट तैयार कर कम्यूनिकेशन प्लॉन का इंट्री करेंगे तथा रूट चार्ट का एक प्रति जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे । प्रखंडों में उपलब्ध मतपेटियों का ग्रिसिग, पेंटिंग , मरम्मती इत्यादि का कार्य अपने देख रेख करायेंगे ताकि प्रखंड स्तर पर पदस्थापित कर्मियों को भी इसकी जानकारी हो
प्रखंड स्तर पर कॉल सेन्टर की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा । पंचायत चुनाव में अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के ऊपर 107 धारा के तहत कार्रवाई करने के साथ उनसे यह बॉन्ड भी भरवाना होगा कि आचार संहिता का उल्लंघन एवं मतदताओं के बीच भय फैलाने पर 5 लाख रूपया वसूलनीय होगा । बैठक में अपर समाहर्ता , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , भू – अर्जन पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।।