
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पंचायत प्रतिनिधि की जीत पर आर्केस्ट्रा में फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पंजाब केसरी पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड के एक गांव का है, जहां पर पंचायत प्रतिनिधि की जीत पर आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान हर्ष फायरिंग हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला डांसर के साथ कई लोग स्टेज पर थिरकते हुए दिख रहे हैं। इसी दौरान पिस्टल लहराते हुए एक व्यक्ति फायरिंग कर रहा है। वह इतने नशे में है कि उससे ठीक से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा। एक अन्य व्यक्ति पिस्टल से फायर करने वाले को सहारा दे रहा है। इतना ही नहीं वीडियो बनाने वाले को गाली भी दे रहा है।
वहीं एसएसपी ने बताया कि देवरिया और पारू थाने की पुलिस को वायरल वीडियो का सत्यापन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पहचान के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।