
रंजीत शाही।
इस वक्त की बड़ी खबर हम आपके सामने लेकर आए हैं जहाँ जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिला परिवहन पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षात्मक बैठक की है, इस दौरान डीएम ने जहां एनएच-28 स्थित डिवाईडर को ग्रामीणों द्वारा काटने पर पदाधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया है,
वही डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को समीक्षा बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया है कि, जिले में नाबालिक बच्चों के द्वारा चलाए जा रहे वाहन पर पूरी तरह से अंकुश लगाऐ और उनपर कार्रवाई करे,साथ ही लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने वाले लोगों पर भी, शिकंजा कसने के लिए डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि, दुर्घटना करने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस 3 महीना तक के लिए रद्द कर दिया जाए,सड़क सुरक्षा के तहत कॉलेज कोचिंग संस्थानों में लोगों को जागरूक करने को लेकर भी पदाधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया है, समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सदर एसडीपीओ नरेश कुमार,एनएचएआई निदेशेक,एमवीआई,हेलमेट मैन तथा नगर परिषद मीरगंज उपस्थित रहे ।