
गया(पुरुषोत्तम कुमार)
प्यार और शादी की झांसा देकर प्रेमी ने एक युवती के साथ 10 सालों तक यौन शोषण किया,ताजा मामला गया जिले के सीवीलाईंन थाना क्षेत्र की है। वही इस संदर्भ में पीड़िता युवती ने बताई की मेरे और बिपिन यादव के बीच 10 साल से प्रेम चल रहा था । और 10 साल तक मेरे साथ गलत काम किया है । जब उससे शादी के बात करते थे तो बार बार कहता थी कि शादी करेंगे और एक दिन बिपिन आकर मेरे मांग में सिंदूर भी भर दिया और कहने लगा कि आज से तुम मेरी पत्नी हो । पीड़िता ने यह भी बताई कि करीब दो महीना से बिपिन को शादी के लिए बोल रही हु तो शादी से इनकार कर रहा है और मेरा फोन भी नही उठाता है,फोन नही उठाने पर मैं उसके घर पर भी गई । तो हमे जानकारी हुआ कि बिपिन किसी दूसरे लड़की से शादी कर लिया है । बिपिन मुझे अपने घर पर देखकर हैरान हो गया और मेरे साथ मारपीट किया और धमकी देने लगा कि तुमको रेप करवा कर जान से मरवा देंगे मैं लाचार होकर जहर भी खा ली थी, जहर खाने के बाद मेरे परिवार गया के मेडिकल कालेज में भर्ती करवा कर इलाज करवाया मैं किसी तरह बच गई । पीड़िता ने यह भी बताई की बिपिन यादव गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कादुदाह पटियाला होटल का रहने वाला है । युवती ने यह भी बताई की इसकी सूचना सिविललाईंन थाना, महिला थाना तथा बाराचट्टी थाना को भी दी थी । लेकिन कोई थाना में मेरा केश नही लिया गया । फिर लाचार और बेवस होकर एसएसपी साहेब के पास आवेदन दी हु । एसएसपी साहेब ने अस्वाशन दिया है कि करवाई की जाएगी । युवती ने यह भी कहा कि अगर हमे इंसाफ नही मिलेगा तो मैं आत्म हत्या कर लुंगी ।