Breaking
दक्षिण या उत्तर भारत… कहां से हुई मंगलसूत्र की शुरुआत? सियासी घमासन के बीच जानिए इसका इतिहास 261 लोकसभा सीटों पर त्रिकोणीय फाइट, जिनसे तय होगा दिल्ली के सत्ता का सिंहासन लाल जोड़ा पहन हाथों में मेहंदी रचाए बैठी थी दुल्हन, मंडप था तैयार, तभी पता चला दूल्हा तो… भांजे की शादी में सिर पर मटकी रख नाच रहा था मामा, अचानक गिरा और हो गई मौत वो फिल्म, जिसके लिए डायरेक्टर ने वरुण धवन को एक हफ्ते तक सोने नहीं दिया, हो गया था ऐसा हाल आज भी देश के अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं सचिन, इतनी है दौलत, देते हैं इतना टैक्स इजराइल विरोध पर गूगल की सख्ती, फिर 20 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता अगले महीने एपल इवेंट में होगा बड़ा धमाका, लॉन्च होंगे ये नए मॉडल्स! विकट संकष्टी चतुर्थी पर इस मुहूर्त में चंद्रमा को दें अर्घ्य, बरसेगी बप्पा की कृपा! रफा पर मंडरा रहे खतरे के बादल, इजराइल के आगे रेड क्रॉस ने भी खड़े किए हाथ

ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आईं हमसा नंदिनी, पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Whats App

नई दिल्ली। कैंसर एक ऐसी जानलेवा बिमारी है जो हर साल सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाती है। हर साल बहुत से लोग इस खतरनाक बिमारी का शिकार हो जाते हैं। इनमें देश की कई बड़ी हस्तियां और फिल्मी सितारे भी शामिल हैं। अब साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हमसा नंदिनी भी कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी की चपेट में आ गई हैं। उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ है।

हमसा नंदिनी प्रवराकयूडु, लोकयम, जय लावा कुसा और पन्थम जैसी साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने अपने कैंसर होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। हमसा नंदिनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। उनकी यह तस्वीर कैंसर से पीड़ित होने के समय की है। इस तस्वीर में हमसा नंदिनी के सिर पर बाल नहीं दिख रहे हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए हमसा नंदिनी ने अपने कैंसर को लेकर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। हमसा नंदिनी ने पोस्ट में लिखा, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी क्या मोड़ लेगी या कब क्या होगा, चाहे वह कितना भी अनुचित क्यों न लगे, लेकिन मैं पीड़ित बनने से इनकार करती हूं। मैं डर, निराशावाद और नकारात्मकता से शासित होने से इनकार करती हूं। मैं छोड़ने नहीं करती हूं। प्यार और हिम्मत के साथ आगे बढ़ूंगी और फाइट करूंगी।’

Whats App

हमसा नंदिनी ने आगे लिखा, ‘4 महीने पहले मेरे ब्रेस्ट में मुझे एक गांठ महसूस हुई। उसी पल मुझे पता था कि अब मेरी जिंदगी जैसी है, वैसी नहीं रहने वाली। 18 साल पहले मैंने इस बीमारी की वजह से अपनी मां को खो दिया था। तब से मैं इस बीमारी के साए में ही रही हूं। मैं बुरी तरह डर गई थी। कुछ ही घंटों में मैं क्लीनिक पर थी और गांठ की जांच करवा रही थी। मुझसे कहा गया है कि मैं तुरंत सर्जिकल ऑनकॉलजिस्ट से मिलूं। उन्होंने मुझे बायॉप्सी करवाने की सलाह दी।’

अभिनेत्री ने आगे लिखा, ‘बायॉप्सी से मेरे सारे डर सच साबित हो गए। इससे मुझे ग्रेड 3 इन्वेसिव कार्सिनोमा (ब्रेस्ट कैंसर) होने का पता चला। ढेरों स्कैन और टेस्ट के बाद मैं पूरी हिम्मत के साथ ऑपरेशन थिएटर में गई, जहां गांठ निकाल दी गई। उस वक्त डॉक्टरों ने कन्फर्म किया कि कैंसर शरीर में कहीं और नहीं फैला है और मैंने उसे जल्दी पहचान लिया। लेकिन यह राहत कुछ ही देर की थी क्योंकि मैं हेयरडायटरी हरेडटेरी ब्रेस्ट कैंसर के लिए पॉजिटिव पाई गई।

हमसा नंदिनी ने लिखा, ‘इसका मतलब यह है कि मेरे शरीर में जेनेटिक म्यूटेशन है, जो इस बात की गारंटी है कि लाइफ में मुझे दूसरा ब्रेस्ट कैंसर होने के 70 फीसदी और ओवेरियन कैंसर होने के 45 फीसदी चांस हैं। इससे बचने का एकमात्र रास्ता है प्राफिलैक्टिक सर्जरी है जिसको मेरे लिए करवाना बहुत जरूरी है। अभी तक मेरी कीमोथैरपी की 9 साइकल पूरी हो चुकी हैं बाकि 7 चल रही हैं। हमसा लिखती ने पोस्ट में इस बिमारी से सामना करने के लिए खुद से वादा किया है।

अभिनेत्री पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘मैं इस बीमारी को अपनी जिंदगी परिभाषित नहीं करने दूंगी। मैं लड़ूंगी और मुस्कान के साथ जीतूंगी। मैं स्क्रीन पर जोरदार और मजबूत वापसी करूंगी। मैं अपनी कहानी बताऊंगी जिससे दूसरों को जानकारी मिले और वह प्रेरित हो सकें। मैं जिंदगी का जश्न मनाउंगी।’ अपने इस पोस्ट के आखिरी में हमसा नंदिनी ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करा जो उनके लिए अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं।

दक्षिण या उत्तर भारत… कहां से हुई मंगलसूत्र की शुरुआत? सियासी घमासन के बीच जानिए इसका इतिहास     |     261 लोकसभा सीटों पर त्रिकोणीय फाइट, जिनसे तय होगा दिल्ली के सत्ता का सिंहासन     |     लाल जोड़ा पहन हाथों में मेहंदी रचाए बैठी थी दुल्हन, मंडप था तैयार, तभी पता चला दूल्हा तो…     |     भांजे की शादी में सिर पर मटकी रख नाच रहा था मामा, अचानक गिरा और हो गई मौत     |     वो फिल्म, जिसके लिए डायरेक्टर ने वरुण धवन को एक हफ्ते तक सोने नहीं दिया, हो गया था ऐसा हाल     |     आज भी देश के अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं सचिन, इतनी है दौलत, देते हैं इतना टैक्स     |     इजराइल विरोध पर गूगल की सख्ती, फिर 20 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता     |     अगले महीने एपल इवेंट में होगा बड़ा धमाका, लॉन्च होंगे ये नए मॉडल्स!     |     विकट संकष्टी चतुर्थी पर इस मुहूर्त में चंद्रमा को दें अर्घ्य, बरसेगी बप्पा की कृपा!     |     रफा पर मंडरा रहे खतरे के बादल, इजराइल के आगे रेड क्रॉस ने भी खड़े किए हाथ     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9431277374