
पुरुषोत्तम कुमार।
इस वक्त बिहार के गया जिले से बड़ी खबर आ रही है। शहर के दुर्गा स्थान के समीप पुलिस लाइन पहाड़ी पर रहने वाले उदय पासवान के 20 वर्षीय पुत्र नागसेन अमन की चीन के विश्वविद्यालय में अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई है। चीनी विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में उसके परिजनों को सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराना पूरी तरह से गलत है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रविवार को गया परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि वे लगातार चीन में भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर भारत सरकार से भी बातचीत की है और मारे जाने वाले युवक का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके, इसकी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन की पुलिस के द्वारा अभी मामले की छानबीन की जा रही है। भारतीय दूतावास के अधिकारी भी लगातार चीनी पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने युवक की हत्या मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गया के युवक का चीन में मर्डर, BJP के प्रदेश अध्यक्ष बोले-चीनी विवि द्वारा परिजनों को सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराना गलत है।