
भोरे थाने के ज्योतिषी टोला में रविवार की रात एक नवविवाहिता का शव उसके कमरे से पंखे के फंदे से झूलता हुआ मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।मृतका के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताया जाता है कि फुलवरिया थाने के मिश्र बतरहां गांव के भृगुनाथ तिवारी की पुत्री दिव्या कुमारी की शादी ढाई माह पूर्व ही ज्योतिषी टोला के रविशंकर पांडेय से हुई थी।शादी के कुछ दिन बाद रविशंकर पांडेय रोजी-रोटी के सिलसिले में दिल्ली चला गया।घर पर उसकी बुढ़ी दादी और एक चाची रह रही थीं। रविशंकर के माता- पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। रविवार की रात दिव्या खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गयी।रात में ही कुछ लोगों ने कमरे में उसका शव पंखे से झूलता देखा गया।इसके बाद आस- पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दिव्या के परिजनों को दी।सोमवार की सुबह परिजनों के आने के बाद शव को नीचे उतारा गया। शव देखते ही परिजन उग्र होकर तोड़ फोड़ करने लगे। परिजनों के इस रवैये को देखते हुए ग्रामीण भी गोलगंद होने लगे।बाद में स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने अभी तक मामले में कोई शिकायत नहीं किया है।लेकिन हत्या की आशंका जरूर जाहिर की है
मिडिया रिपोट के मुताबिक इस मामले में परिजनो ने एसपी से शिकायत की है।