भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बीते दिन दिल का दौरा पड़ने ने निधन हो या। सभी पार्टियों के नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पर पहुंचे। पीएम मोदी ने सुषमा स्वरादज को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अब उनके घर से बीजेपी मुख्यालय लाया गया। BJP अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले से ही वहां पर मौजूद हैं। BJP मुख्यालय में सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए सभी कार्यकर्ता पहुंचे है।
सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया गया है। यहां पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके पार्थिव शरीर पर BJP का झंडा रखा गया। बीजेपी शासित प्रदेश के कई मुख्यमंत्री, आम कार्यकर्ता यहां सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।