
कुंज बिहारी मिश्रा।
मंगलवार दोपहर समय जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी भोरे अंचल कार्यालय पहुंचे, और बारी बारी से पंजी का निरीक्षण किया,डीएम के अचौक निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कैंपस में उपस्थित कर्मियों के बीच हड़कंप मच रहा, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इस दौरान लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत अंचल कार्यालय में परिवाद दायर की गई फाइलों को बारी बारी से संग्रह किया, वही परिवाद दायर की गई फाइलों को देखने के बाद,डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और यथाशीघ्र कार्रवाई को लेकर सीओ को सख्त निर्देश दिया, ज्ञात हो कि बीते सोमवार जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत फरियादियों की बात सुनने के बाद,राज्य के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण और विकास आयुक्त आमिर सुबहानी को तलब किया था, और मानिटरिंग सही से नहीं करने को लेकर फटकार भी लगाई थी, इसके बाद राज्य के मुख्य सचिव ने सभी जिला अधिकारियों को लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत पेंटिंग पर सभी मामलों में तेजी लाने का निर्देश जारी किया था जिसके बाद आज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने भोरे ब्लॉक कैंपस पहुंच अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया, और सीओ चंद्रभानु कुमार को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया इस दौरान डीएम ने दाखिल खारिज मामलों
में भी सीओ से गहन पूछताछ की,और कार्य में तेजी लाने को लेकर पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दीया। वही अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी
पुनः मुख्यालय के लिए प्रस्थान कर गए,