
अजित कुमार।
गोपालगंज। भोरे पुलिस ने जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बिंदा सिंह के दिए गए शिकायत पत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है, बता दे की सोशल मीडिया के फेसबुक के जरिए भोरे के ही एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी,
वही इस मामले को लेकर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष
बिंदा सिंह ने स्थानीय थाने में युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है,
बताया जाता है कि भोरे थाना क्ष्रेत्र के नदवा गांव निवासी मैनेजर यादव के पुत्र अरविंद यादव ने अपने फेसबुक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, साथ ही जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा पर भी युवक ने गलत शब्दो का प्रयोग करते हुए
टिप्पणी की थी, और यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था,इसी मामले को लेकर अध्यक्ष ने अपने दिए गए शिकायत पत्र में, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की छवि धूमिल करना, और राष्ट्रीय अध्यक्ष पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के का आरोप लगाते हूवे भोरे थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। भोरे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन तेज कर दी है।