Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ... घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएग... मामा ने भांजी से ही की शादी, अनाथ हो गई तो घर लाया था; फिर उसी से कर बैठा इश्क ED क्यों बन रही राजनीतिक हथियार…सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लेकर फिर उठाए सवाल कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ...

दरभंगा में डॉक्टर की अनूठी पहल, ट्रांसफर होने के बावजूद गांव में मरीजों का रखते ख्याल

18

दरभंगा। मनीगाछी प्रखंड मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर टटुआर गांव। स्वास्थ्य व्यवस्था में पिछड़े इस गांव के लोगों की एकमात्र उम्मीद डा. विजेंद्र मिश्रा हैं। वे दरभंगा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में सर्जरी विभाग में तैनात हैं। इसके बावजूद हर रविवार गांव में पहुंचते हैं। बीमार लोगों की जांच कर जरूरी दवा उपलब्ध कराते हैं। यह सिलसिला वर्ष 2006 से जारी है। डीएमसीएच में व्यस्तता और गांव से दूरी बढऩे के बावजूद लोगों की सेहत का ख्याल रखते हैं। वे फोन पर भी उपलब्ध रहते हैं।

15 साल से कर रहे इलाज 

गांव की करीब छह हजार की आबादी मनीगाछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे है। ग्रामीण रामरूप राम बताते हैं कि टटुआर में लंबे समय से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) का भवन प्रस्तावित है। वर्ष 1994 में डा. विजेंद्र की बतौर प्रभारी तैनाती हुई थी। उस दौर में एक आवासीय मकान से ही अस्पताल का संचालन होता था। वर्ष 2006 में उनका ट्रांसफर डीएमसीएच हो गया। इसके बाद किसी की तैनाती नहीं हुई। गांववालों से उन्हें इसकी जानकारी मिलती रही। इसके बाद उन्होंने हर रविवार गांव में आकर इलाज करना शुरू कर दिया।

गांव के लोगों को रहता इंतजार 

डा. विजेंद्र बताते हैं कि रविवार को अवकाश होने की वजह से गांव में जाने का समय मिल जाता है। प्रति सप्ताह 20 से 25 लोगों का इलाज और दवा देते हैं। गंभीर मरीजों को डीएमसीएच या निजी अस्पताल में इलाज कराते हैं। यह दौर कोरोना काल में भी चलता रहा। फोन पर लोगों को जरूरी सलाह देते हैं।

पंचायत भवन में शिफ्ट कर दिया गया अस्पताल 

ग्रामीण विद्यानंद झा बताते हैं कि गांव में स्वास्थ्य सेवा की आस वर्षों से है। उन महिलाओं का दर्द जानिए, जिन्हें प्रसव पीड़ा होती है और उस अवस्था में चार किमी दूर मनीगाछी या करीब 40 किमी दूर डीएमसीएच जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है पर राशि और जमीन से संबंधित कागजात में पेच के कारण निर्माण नहीं हो रहा है। अभी यह गांव के एक पंचायत भवन में बिना चिकित्सक के है। एक एएनएम कभी-कभार पोलियो की खुराक पिलाने आती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.