गोपालगंज में बाइक चोरो का आतंक-कहीं बैंक तो कही कचहरी,तो कहीं वैक्सीन सेंटर के सामने से हुई बाइक की चोरी।

रंजीत शाही।
गोपालगंज में बाइक चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है, आज जहां गोपालगंज अंबेडकर भवन के सामने से चोरों ने वैक्सीन लेने गए युवक की बाइक चोरी कर ली वही मीरगंज शहर से पत्रकार की बाइक को भी चोरों ने निशाना बना दिया, जबकि शहर के कचहरी से भी एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है, वही दो मामलों में गोपालगंज नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, तो दूसरी तरफ मीरगंज शहर केनरा बैंक के सामने से
बाइक चोरी के मामले में मीरगंज थाने में पत्रकार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, बता दें कि भोरे थाना क्षेत्र के मल चॉर गांव निवासी इमरान मोहम्मद अपने हीरो स्प्लेंडर मोटर बाइक से गोपालगंज अंबेडकर भवन में कोरोना वैक्सीन लेने गए थे, और उन्होंने अपनी बाइक अंबेडकर भवन के ठीक सामने खड़ी की थी,जैसे ही वह बाइक खड़ी कर अंदर गए कि चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली, वही मीरगंज से हिंदुस्तान अखबार के रिपोर्टर सोमेश्वर तिवारी केनरा बैंक में किसी कार्य के लिए गए थे और उन्होंने अपनी बाइक केनरा बैंक के ठीक सामने खड़ी की थी इसी बीच अज्ञात चोरों ने इनकी बाइक चोरी कर ली।