
परवेज आलम।
इंडो नेपाल सीमा के भेड़िहारी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक फर्जी डॉक्टर को बच्चेदानी का ऑपरेशन करने के जुर्म में रंगे हाथों पकड़ कर उसे जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि उक्त चिकित्सक का नाम बीरेंद्र कुमार है और वह लंबे समय से भेड़िहारी में अपना क्लिनिक संचालित करता था। जब स्वास्थ्य महकमे को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश सिंह के आदेश के आलोक में वाल्मीकिनगर उपस्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में अवैध नर्सिंग होम में छापेमारी की जहां फर्जी डॉक्टर द्वारा तीन महिलाओं के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया था। जांच के क्रम में पता चला कि ना तो डॉक्टर के पास कोई डिग्री है और ना ही नर्सिंग होम का कोई रजिस्ट्रेशन ही हुआ है। गैर निबंधित नर्सिंग होम के संचालक डॉ बीरेंद्र कुमार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़कर थाने के सुपुर्द कर दिया जहाँ वाल्मीकिनगर थाना की पुलिस ने कांड संख्या 58/ 21 दर्ज कर आरोपी फर्जी चिकित्सक को जेल भेज दिया। इलाके में और भी कई अवैध क्लीनिक संचालित हो रहे हैं ऐसे में इस तरह के क्लिनिक संचालित करने वाले संचालकों में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।