कोर्ट के आदेश के बाद इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने शोभराज की वीजा अवधि बढ़ाने और उसको फ्रांस वापस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग के अनुसार शोभराज के जेल में रहने की सर्टिफिकेट मिलने और कोर्ट से उसके डिपोर्ट करने के फैसले की लिखित जानकारी मिलने के साथ ही सबसे पहले उसकी वीजा अवधि बढ़ाई जाएगी। 15 दिनों के लिए वीजा की समय सीमा बढ़ाकर उसे नेपाल से फ्रांस के लिए डिपोर्ट कर दिया जाएगा।
उधर शोभराज ने अपनी रिहाई के बाद डिपोर्ट होने तक काठमांडू के हयात होटेल में कमरा बुक करा लिया है। उसने अपने कुछ नजदीकी सगे संबंधियों को नेपाल आने के लिए मैसेज भी भेज दिया है। इसके अलावा शोभराज ने कुछ विदेशी पत्रकारों और उन पर किताब लिख चुके लेखकों को भी काठमांडू बुला लिया है। सभी के ठहरने की व्यवस्था हयात होटल में की गई है। शोभराज पर कई किताबें लिखी जा चुकी है और कुछ फिल्में भी बन चुकी है। हाल ही में शोभराज पर एक वेब सिरीज भी रिलीज की गई थी जो काफी चर्चा में रही। शोभराज के जेल से निकलते ही सबसे पहले काठमांडू के शहीद गंगालाल अस्पताल ले जाया जाएगा जहां उसका चेकअप किया जाएगा। जेल में रहने के दौरान ही शोभराज का पांच साल पहले हार्ट सर्जरी किया गया था। इसी के फॉलोअप के लिए शोभराज ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर से मिलने का समय मांगा है।