लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) और समाजवादी पार्टी द्वारा शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई जाएगी। सपा चरण सिंह की 118वीं जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाएगी। इस मौके पर सपा के सभी जिला कार्यालयों पर भव्य कार्यक्रम कर तरण सिंह के योगदान और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया जाएगा। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह गांधीवादी सोच वाले नेता थे। उनकी प्राथमिकताएं गांव और गरीब थे। केंद्रीय वित्त मंत्री के तौर पर उन्होंने बजट का 70 फीसदी गांव और खेती के लिए रखा था। आरएलडी प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि दिवंगत नेता की विचारधारा से लोगों को अवगत कराने के लिए पार्टी कार्यकर्ता गांवों में चौपाल और गोष्ठी आयोजित करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक समारोह आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा 23 दिसंबर को विधानसभा भवन में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व और कार्यों पर एक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
Breaking