वरिष्ठ लेखक, संपादक व ऑनलाइन मीडिया के प्रकाशक राजकुमार शर्मा के पुत्र तथा विल्सन कॉलेज मुंबई के ग्यारहवीं विज्ञान के छात्र हर्षित राजकुमार शर्मा ने इंटर कॉलेज साइंस एग्जीबिशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। के. एम. अग्रवाल कॉलेज कल्याण में आयोजित इस इंटर कॉलेज साइंस एग्जीबिशन प्रतियोगिता में मुम्बई, नवी मुम्बई, थाणे जिला के अनेक कॉलेज के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में हर्षित राजकुमार शर्मा ने भविष्य में आनेवाली नई तकनीक लाई-फाई (Li-Fi) के वर्किंग मॉडल को प्रदर्शित किया था। यह विज्ञान की नवीनतम तकनीक है जो बहुत ही तेजी से डाटा का स्थानांतरित करता है। इसके लिए के. एम. अग्रवाल कॉलेज कल्याण की ओर से हर्षित राजकुमार शर्मा तथा उसके सहयोगी मंथन रावले को प्रमाण-पत्र, गोल्ड़ मेड़ल तथा प्रोत्साहन राशि के रूप में दो हजार पांच सौ रूपये प्रदान किया गया।
विल्सन कॉलेज मुंबई के छात्र हर्षित राजकुमार शर्मा तथा उसके सहयोगी मंथन रावले के इस उपलब्धि के लिए जूनियर कॉलेज के उप-प्राचार्य श्रीमती स्मिता मसीह, शिक्षकगण सुश्री अदिति अडकर, डॉ जानकी उपाध्याय, श्री संतोष परब, श्रीमती उर्वशी कोर्डे, श्रीमती तुतुल अधिकारी, श्रीमती बिंदु नंबिदी, सुश्री श्रीगंधा प्रधान, श्री विवेक रामचंद्र, श्रीमती लोरेटा मैस्करेनहास आदि ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना किया। ज्ञात हो कि इसी प्रोजेक्ट के लिए दो दिन पूर्व भी जे.वी.एम. जूनियर कॉलेज, एरोली (नवी मुंबई) में आयोजित इंटर कॉलेज साइंस एग्जीबिशन प्रतियोगिता में हर्षित राजकुमार शर्मा को सम्मानित किया गया था।