Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सीनियर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पर दर्ज हुई एक और FIR, पढ़ें... पंजाब से आए 36 ट्रकों ने उड़ाए सबके होश, हिलाकर रख देगा पूरा मामला रक्षाबंधन से पहले परिवार में छाया मातम, बहन के पास Italy गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ/त Golden Temple पहुंचे दिल्ली कमेटी के प्रधान, मीटिंग दौरान लिए गए बड़े फैसले भयानक सड़क हादसे में एम्बुलेंस चालक की गई जान, मौके पर मची अफरी-तफरी Punjab पर खतरे का High Alert, पोंग डैम से फिर छोड़ा गया पानी Chandigarh में बजे खतरे के सायरन, प्रशासन ने कर दी खास अपील, पढ़ें... Punjab में रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी Update, केंद्र सरकार ने दी ये जानकारी डेरा ब्यास की संगत के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला Rakhi से पहले एक साथ छोड़ी भाई-बहन ने दुनिया, यूं खींच ले गई मौ+त

सबसे बड़े चालान में बड़ी गलती, रसीद में जमाकर्ता का नाम कर दिया ‘भगवान राम’

0 36

नई दिल्‍ली. नया मोटर व्‍हीकल एक्‍ट (new motor vehicle act 2019) लागू होने के बाद पुलिस की गलतियों की खबरें भी सामने आ रही हैं. कहीं पुलिस ने बिना हेलमेट पहने कार चलाने पर चालान कर दिया तो कहीं दूसरी गड़बड़ी कर दी. इस बार अब तक के सबसे बड़े चालान में जुर्मान अदाकर्ता का नाम ही गलत लिख दिया गया है. दरअसल, दिल्ली (Delhi) के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में राजस्‍थान (Rajasthan) के एक ट्रक का 1,41,700 रुपये का चालान (Challan) कटा है. बीकानेर के ट्रक मालिक ने रोहिणी कोर्ट में चालान की पूरी रकम का भुगतान कर दिया.

आरटीओ के मुताबिक, ट्रक मालिक का असली नाम है हरमन राम
ट्रक का दिल्ली में 5 सितंबर को ओवरलोडिंग के कारण 70 हजार रुपये का चालान काटा गया. ट्रक में ज्यादा माल लादने पर उसके मालिक पर भी 70 हजार रुपये का चालान किया गया. ट्रक मालिक के मुताबिक, इसके अलावा लगभग 1700 रुपये का चालान और किया गया. चालान की कुल राशि 1 लाख 41 हजार 700 रुपये है.
ट्रक में ज्यादा माल लादने पर उसके मालिक पर भी 70 हजार रुपये का चालान किया गया रसीद में जुर्माना राशि अदाकर्ता का नाम गलत भरा गया है.

9 सितंबर को उन्होंने चालान की रकम का भुगतान रोहिणी कोर्ट में कर दिया है. भुगतान की रसीद में जुर्माना अदाकर्ता का नाम भगवान राम लिखा गया है, जबकि आरटीओ बीकानेर (RTO Bikaner) में दर्ज जानकारी के मुताबिक, ट्रक पंजीकरण संख्‍या RJ07 GD 0237 के मालिक का नाम हरमन राम है.

नियमों की सही जानकारी नहीं होने के कारण फंस रहे वाहन चालक

बता दें कि 1 सितंबर से देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद अजोबोगरीब मामले समाने आ रहे हैं. अभी तक यह खबर आ रही थी कि किसी का 15 हजार रुपये का चालान तो किसी का 25 हजार का तो किसी को 60 हजार रुपये तक चालान कटा, लेकिन दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में सोमवार को एक लाख 41 हजार 700 रुपये का चालान जमा कराया गया और उसमें भी जुर्माना अदाकर्ता का नाम गलत डाल दिया गया. देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू हुए 10 दिन हो गए हैं. वाहन चालकों को नियमों की सही जानकारी नहीं होने के कारण वे लगातार गलतियां कर फंस रहे हैं.

नया कानून लागू होने के बाद मोटी रकम के किए जा रहे हैं चालान
वाहन चालकों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें और क्या न करें. ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. नया मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने पर 5,000 रुपए तक का चालान काटा जा रहा है. नए एक्ट में जुर्माने (चालान) की राशि में भारी बढ़ोतरी के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से मोटी रकम के चालान किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे ही एक मामले में चालान कटने पर दिल्‍ली में एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल को आग लगा दी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.