नई दिल्ली। पिछले पांच वर्षों में भारत-अमेरिका संबंधों में जबरदस्त वृद्धि हुई है, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा और उम्मीद जताई कि अमेरिकी सीनेटरों के साथ बातचीत के बाद आने वाले वर्षों में रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ेगी। अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ (रिपब्लिकन – टेक्सास) और मैगी हसन (डेमोक्रेट – न्यू हैम्पशायर) ने यहां सिंह से मुलाकात की। रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, ‘बैठक के दौरान, सिंह ने भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।’