- Tv reporter -kumar pradeep. Gopalganj.
- गोपालगंज -बीपीएससी की ओर से आयोजित C-TET की परीक्षा देते एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दे की आज रविवार को गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के भोरे बाजार स्थित श्लोका इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा केंद्र से.इस युवक की गिरफ्तारी की गई है. आरोप है कि यह युवक दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था.गिरफ्तार अभ्यर्थी की पहचान गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना इलाके के रामपुर कला गांव के रहने वाले अवधेश नारायण यादव के पुत्र चंदन यादव के रूप में हुई है.
- राजन मिश्रा के बदले युवक दे रहा था परीक्षा
- बताया जाता है कि गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि वह गोपालगंज जिले के विजयी पुर थाना के विजयीपुर गांव निवासी हरिशंकर मिश्रा के पुत्र राजन मिश्रा के बदले परीक्षा दे रहा था.
- किस तरह हुई फर्जी अभ्यर्थी की गिरफ्तारी
- जानकारी के अनुसार, बायोमेट्रिक चल रही सेकंड पाली की इस परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी की गिरफ्तारी सीबीएसई नई दिल्ली के तकनीकी शाखा के द्वारा विद्यालय प्रशासन को दूरसंचार के माध्यम से दिया गया था. तब पदाधिकारी के द्वारा
लगभग दो दर्जन से अधिक बार हिंदी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर कराया गया. अंग्रेजी के हस्ताक्षर में काफी हद तक मूल परीक्षार्थी के हस्ताक्षर से मिलान करने में सफल हो गया था, लेकिन हिंदी के हस्ताक्षर में उसके फण्डे की पोल खुल गई. उसके बाद श्लोका इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य धीरज कुमार पांडे के द्वारा भोरे पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची भोर पुलिस ने मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया. वही इस मामले में भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि
भोरे सेंटर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. वह दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था.गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रैकेट को खंगालने की कोशिश कर रही है. स्कूल प्रशासन के द्वारा लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेजा जाएगा.