गोपालगंज -जमीनी विवाद क़ो लेकर हुई मारपीट के एक मामले में पीड़ित ने थानाध्यक्ष की कार्रवाई नहीं किये जाने पर बिहार के पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी के पास न्याय की गुहार लगाई है.
पूरा मामला कटेया थाना इलाके के आसाराम भलुही गांव का है. वहीं पुलिस महानिदेशक क़ो भेजे गए पत्र में पीड़ित ने यह आरोप लगाया है की.वह गांव के नहर किनारे अपने जमीन में घर बनवा कर रहता है. 1 साल पूर्व उसके घर के सामने गांव के कुछ लोगों के द्वारा हनुमान मंदिर बनवा दिया गया. इसको लेकर पीड़ित हीरालाल बिन्द के द्वारा पटना हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की गई. इस याचिका से नाराज गांव के कुछ लोगों के द्वारा बीते 9 जनवरी को मंदिर के सामने बाउंड्री को लेकर गड्ढे की खुदाई की जाने लगी. जब पीड़ित का रास्ता बंद होने लगा. तो उसने विरोध किया. जिसको लेकर गांव के कुछ लोगों के द्वारा पीड़ित और उसके पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जिनका उपचार गोपालगंज सदर अस्पताल कराया गया. वही इस मामले को लेकर पीड़ित ने जब कटेया थाना अध्यक्ष के पास न्याय की गुहार लगाई तो उसके साथ गाली गलौज की गई. और थाने से भगा दिया गया.
क्या कहते हैं एसडीपीओ-
वही इस मामले को लेकर हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है.
पीड़ित ने अगर एसपी सर को आवेदन दिया है तो जांच कर कार्रवाई होगी.
Kumar pradeep