गोपालगंज – श्रीपुर csp लूट कांड का एसपी ने किया खुलासा –
Tv -reporter -kumar pradeep. Gopalganj
गोपालगंज – गोपालगंज पुलिस ने दो माह पूर्व हुए स्टेट बैंक
सीएसपी लूट कांड मामले का खुलासा कर दिया है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा दिया है. बता दे की
गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी अंतर्गत मिश्र बतराहां स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी क़ो दिनदहाड़े बदमाशों ने निशाना बनाया था. और वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए थे. वही इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 9 दिसंबर को 11:30 बजे अपराधियों ने श्रीपुर ओपी के अंतर्गत मिश्र बतराहां स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.श्रीपुर ओपी फुलवरिया में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.मामले के उद्भेदन के लिए हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार श्रीपुर ओपी अध्यक्ष पप्पू कुमार के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया था.एसआईटी द्वारा जांच के तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस घटना के मुख्य अभियुक्त सचिन कुमार एवं विकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया.उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटी गई मोबाइल और पैसे मिले हैं. साथ ही घटना में प्रयोग किए गए देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया है. वही पूछताछ के दौरान बदमाशों ने यह स्वीकार किया है की घटना में दो अन्य सहयोगी भी साथ थे
जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार किये गए बदमाशों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली पूरब टोला गांव निवासी भोला सिंह के 21 वर्षीय बेटा सचिन कुमार और पिपरा खास गांव निवासी मनोज सिंह के 20 वर्षीय बेटा विकास कुमार के रूप में की गई है.