उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर को टिकट दिया है. इसके अलावा करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया है. बीजेपी ने कानपुर की सीसामऊ और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. बीजेपी ने मीरापुर की सीट अपने सहयोगी रालोद को दी है, जबकि अपने कोटे की एक सीट (सीसामऊ) पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट
यूपी में इन 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव
यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें करहल, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ, खैर और गाजियाबाद सीट शामिल हैं. सपा इनमें से 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. खैर और गाजियाबाद सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. पहले कांग्रेस को दो सीट देने की बात कही गई थी लेकिन अब सपा के सिंबल पर ही कांग्रेस यूपी में उपचुनाव लड़ेगी. अखिलेश ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. अखिलेश ने कहा था कि बात सीट की नहीं जीत की है.
सपा ने इन सात सीटों पर उतारे उम्मीदवार
- कुंदरकी सीट से सपा ने हाजी रिजवान को टिकट दिया है.
- अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से लालजी वर्मा की पत्नी शोभा वर्मा को उतारा है.
- मैनपुरी की करहल सीट से तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.
- मिर्जापुर की मझवां से पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दिया गया है.
- कानपुर की सीसामऊ से पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है.
- प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को मैदान में उतारा है.
- मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से सुंबुल राणा को टिकट दिया है.