ब्रेकिंग
साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास बिहार: ख्याली का पुलाव न पकाएं तेजस्वी यादव… महागठबंधन की बैठक पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता आज संभव जैन के साथ लेंगी फेरे, 20 अप्रैल को रिसेप्शन दिल्ली की गर्मी से परेशान हुआ तहव्वुर राणा, ये डिमांड कर रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड बंगाल को दूसरा पाकिस्तान बनाने की साजिश… मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोला अयोध्या का संत समाज लड़कियों को फंसाया, नशा कराया, गंदे Video बना विदेशों में बेचा… साहिल और गुलशन का कांड जान हिल जाएंग...
देश

भारत भवन में संजेंगी राग- रागिनियां पुत्र के साथ जुगलबंदी करेंगे साजन मिश्र

 भोपाल। पावस की विविध छवियों पर आधारित संगीत सभाएं बादल राग समारोह में 24 से 27 अगस्त तक होंगी। इसमें गायन, नृत्य और जुगलबंदी शामिल है। कई बड़े कलाकार प्रस्तुति देंगे। भारत भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ला ने बताया कि अनहद के प्रतिष्ठा पूर्व चार दिवसीय समारोह में कई कलाकार अपनी संतान और शिष्यों के साथ जुगलबंदी करते नजर आएंगे। अंतिम दिन 27 अगस्त को प्रख्यात शास्त्रीय गायक साजन मिश्र अपने सुपुत्र स्वरांश मिश्र के साथ गायन की जुगलबंदी करेंगे। समारोह का शुभारंभ 24 अगस्त को शाम सात बजे शैली और वैदेही की गायन जुगलबंदी से होगा। दोनों बहनें भोपाल की युवा गायिका हैं। इसके बाद आरती अंकलीकर टिकेकर का एक गायन होगा।प्रत्येक दिन प्रस्तुति शाम सात बजे से आरंभ होगी। समारोह में तीन जुगलबंदी, दो एकल गायन सभा और दो समूह प्रस्तुतियां संयोजित की गई हैं। प्रवेश निश्शुल्क रखा गया है।

समारोह में कब क्या

25 अगस्त – हनीफ हुसैन और जावेद खान की सारंगी जुगलबंदी के बाद वायलिन विरासत के तहत तीन पढ़ियों का वायलिन वादन होगा, जिसमें एन राजम अपनी बेटियों संगीता शंकर, रागिनी शंकर और नंदिनी शंकर प्रस्तुति देंगी।

26 अगस्त- विशाल कृष्ण के कथक नृत्य के बाद कुमकुम धर द्वारा निर्देशित और परिकल्पित कथक नृत्य रूप पंच महाभूतम की प्रस्तुति दी जाएगी।

27 अगस्त- मनीषा शास्त्री द्वारा निमाड़ी वर्षा गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।इसके बाद पंडित साजन मिश्र और स्वरांश मिश्र की गायन जुगलबंदी का आनंद कला रसिक ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button