ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर: पहलगाम घटना के बाद बढ़ी घाटी की सुरक्षा, 33 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार… पहलगाम आतंकी हमले पर जवाब देने के लिए विपक्ष की मांग ‘तुम कितने हिंदू मारोगे, हर घर से हिंदू निकलेगा’… बनारस में टैटू गुदवाने की होड़ मुंबई: स्कूल बस ड्राइवर ने 4 वर्षीय छात्र के प्राइवेट पार्ट में डाली पेन, हो गया गिरफ्तार बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव टला, जेपी नड्डा के पास ही रहेगी प्रेसिडेंट की कुर्सी गाजियाबाद: कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोग फंसे; रेस्क्यू में जुटी फायर टीम मुस्लिम पक्ष की ये दलील गलत है… शाही ईदगाह-कृष्ण जन्मभूमि मामले में बोला सुप्रीम कोर्ट पाकिस्तान पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- बालाकोट नहीं, उससे भी सख्त एक्शन हो भारत के डर से हलक में जान… PoK से आतंकियों को वापस बुला रहा पाकिस्तान PoK की तरफ अगर हम देखेंगे तो चीन से भिड़ना पड़ेगा…पहलगाम हमले पर बोले अखिलेश
खेल

पाकिस्तानी फास्ट बालर के आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा हुए बेबस

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो और टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ ही रन बनाकर पवेलियन लौट जाएं तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए इससे बड़ी निराशा और कुछ नहीं हो सकती है। शनिवार को एशिया कप में श्रीलंका के पल्लेकेले ग्राउंड में इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच में कप्तान रोहित शर्मा 11 और विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान के फास्ट बालर शाहीन अफरीदी के सामने उनका जादू नहीं चल सका। लैफ्ट हैंड फास्ट बालर के सामने एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा की नाकामी सामने आ गई है।

रोहित शर्मा की खुल गई पोल

लैफ्ट हैंड फास्ट बालर के सामने एक बार फिर टीम इंडिया के दोनों बड़े बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली कमजोर साबित हुए। यह छठवीं बार है जब 2021 से अब तक लैफ्ट हैंड बालर ने रोहित शर्मा को क्रीज से पवेलियन वापस लौटा दिया। आंकड़ों को देखें तो लैफ्ट हैंड बालर के सामने रोहित शर्मा ने अब तक 147 गेंदों पर 138 रन ही बना पाए हैं। ऐसे बालर्स के सामने रोहित का स्ट्राइक रेट 100 से कम रहा और इनके सामने औसत भी 23 का रहा।

विराट कोहली भी लैफ्ट हैंड बालर के सामने कमजोर

ग्राउंड पर रनों की बरसात करने वाले विरोट कोहली भी लैफ्ट हैंड बालर्स के सामने कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। 2021 से अब तक विराट ने लैफ्ट हैंड बालर्स की 98 गेंदो का सामना किया और जिसमें वे केवल 87 रन ही बना पाए। इनके सामने विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 88 और औसत 21 ही रहा है। चार बार लैफ्ट हैंड बालर विराट को आउट कर चुके हैं।

सात गेंद और वापस लौटे पवेलियन

विराट कोहली पूरे जोश के साथ बल्ला लेकर क्रीज पर उतरे थे। शाहीन अफरीदी इसके पहले रोहित शर्मा को आउट कर चुके थे। अफरीदी के सामने विराट का जोश पूरी तरह ढेर हो गया और केवल सात गेंद में 4 रन बनाकर ही वे वापस लौट गए। लैफ्ट हैंड फास्ट बालर की गेंद को विराट देख नहीं पाए और यह सीधे स्टंपस पर जाकर लगी।

रोहित भी हो गए फ्लाप

टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा भी क्रीज पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। शाहीन शाह अफरीदी की फास्ट बाल के आगे रोहित 22 गेंदों केवल 11 रन बनाकर ही आउट हो गए। रोहित शर्मा ने मैच की शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन बाद में वे फ्लाप साबित हो गए।

Related Articles

Back to top button