ब्रेकिंग
गुरुग्राम में ‘ब्लैक स्कॉर्पियो गैंग’ का आतंक… बीच सड़क बाइकर को रोका, बेसबॉल से पीटा, तोड़ दी महंगी ब... RJD ने ‘मनोज झा’ फॉर्मूले को किया 8 गुना, दिल्ली में मुखर आवाज से बिहार में इमेज करेक्शन का प्लान? ये मुसलमानों की नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान की लड़ाई- वक्फ के खिलाफ प्रदर्शन में बोले मनोज झा वायुसेना अधिकारी से मारपीट मामले में नया ट्विस्ट, वीडियो में खुद मारते दिखे… उन्हीं पर हो गई FIR ड्रम में कर दूंगा पैक…. पत्नी के प्रेमी ने पति को दी जान से मारने की धमकी मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाएंगी ममता, मई के पहले हफ्ते में कर सकती हैं दौरा बॉयफ्रेंड की सजा दोस्त को! गर्लफ्रेंड से मिलने आया था, शोर सुनकर भागा तो गांव वालों ने दोस्त से करा ... यूपी में अखिलेश यादव ने क्या छोड़ा ठाकुर वोटों का मोह? बदली रणनीति से कैसी होगी सपा की सोशल इंजीनियर... रिहायशी इलाके में गिरा विमान, विस्फोट के बाद लगी आग, 19 साल के पायलट की मौत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, पर्यटकों का बनाया निशाना; एक की मौत और 7 घायल
दिल्ली/NCR

दिल्ली बनेगा खालिस्तान, भारत तेरे टुकड़े होंगे- कनाडा में भरी भीड़ में आतंकी पन्नू के गार्डों ने उड़ाईं सिख मर्यादा की धज्जियां

सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से भारत के प्रति जहर उगला। मोस्ट वांटेड आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद पन्नू ने हमेशा की तरह गीदड़ भभकी देकर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जयशंकर को चुनौती दे रहा है।

गौरतलब है कि पहले कनाडा के एक स्कूल में खालिस्तान जनमत संग्रह रद्द किया गया और अब सरे में भी यह बुरी तरह विफल हो गया है।  इसी से तिलमिलाए आतंकी पन्नू निजी गार्डों के घेरे में कनाडा के अलग-अलग शहरों में घूम रहा है।

इतना ही नहीं पंजाब और दिल्ली कोखालिस्तान बनाने की बात करने वाला आतंकी पन्नू खुद ही अपने सुरक्षा गार्डों के माध्यम से सिख मर्यादा की धज्जियां उड़ाते दिखा।  दरअसल, आतंकी पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसके निजी गार्ड मर्यादा की तौहीन करते दिखे। कनाडा में एक अरदास में शामिल होने पहुंचा पन्नू खुद तो अपना सिर ढांप रख था लेकिन उसके सुरक्षा गार्ड नंगे सिर अरदास में शामिल हुए।

बता दें कि पन्नू 10 सितंबर को सरी के एक गुरुघर में रेफरेंडम करवाने के लिए कनाडा में पहुंचा था जहां उसने भारत के प्रति जमकर जहर उगला। इस दौरान उसने कहा कि दिल्ली को हम खालिस्तान बनाएंगे भारत तेरे टुकड़े होंगे। इतना ही नहीं उसने इस बीच अपने समर्थकों द्वारा खालिस्तान के जमकर नारे लगवाए।

गौरतलब है कि 2 जुलाई को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी स्थित गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के पास 2 अज्ञात बंदूकधारियों ने आतंकी हरदीप निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। निज्जर इस गुरुद्वारे का प्रधान भी था। वह गुरुद्वारे से बाहर पार्किंग में अपनी कार में था। इसी दौरान 2 युवक मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग शुरू कर दी और वहीं उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button