ब्रेकिंग
संजय दत्त को किडनैप करने वाले थे डकैत, तब पिता सुनील दत्त ने डर के चलते लिया था ऐसा फैसला वैभव सूर्यवंशी कहीं विनोद कांबली-पृथ्वी शॉ ना बन जाएं… पूर्व भारतीय कोच ने BCCI को बड़ी चेतावनी 19000 रुपये सस्ता होगा सोना, इतनी हो जाएगी 10 ग्राम की कीमत पहलगाम हमले का शिकार हुए बाबर रिजवान समेत ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, इंस्टाग्राम पर हुई डिजिटल स्ट्राइक गोवा के लैराई देवी मंदिर में किसकी होती है पूजा, क्या है जात्रा का महत्व? जंग से पहले ही हार गई पाकिस्तान की सेना, बलूचिस्तान में हो गया सफाया गर्मियों में होने वाली हर स्किन प्रॉब्लम होगी खत्म, बस लगा लें घर पर बना ये टोनर पत्नी, 3 बेटियां… फंदे पर लटके थे चारों के शव, घर का हाल देख सदमे में गया पति; ठाणे में मचा हड़कंप मर जाऊंगा लेकिन PAK नहीं जाऊंगा…कौन है J-K पुलिस का वो जवान जिसे पाकिस्तान जाने को कहा गया दुबई से बैठकर भारत में लग्जरी गाड़ियों की चोरी, पार्ट्स को काटकर ब्लैक मार्केट में बेचते; चाचा-भतीजे...
उत्तरप्रदेश

पेशी के बाद पुलिस को चकमा देकर तीन कैदी फरार, तलाश जारी

झांसी। रेलवे स्टेशन और ट्रेन में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मामले में झांसी जिला कारागार में बंद तीन कैदी मंगलवार को रेलवे स्टेशन से फरार हो गए। उन्हें पुलिस द्वारा रेलवे कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। पुलिस तीनों कैदियों को वाहन में बैठा कर बेपरवाह हुई तो तीनों ने मौके का लाभ उठाया और स्टेशन की ओर दौड़ लगा दी। जब तक उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ पाते, तीनों यात्रियों की भीड़ में ओझल हो गए।

मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो एसएसपी सहित वह भी मौके पर पहुंचे। फरार कैदियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस टीमें कैदियों की तलाश कर रही हैं। एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

लूट और चोरी के मामले में पकड़ाए थे आरोपित

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन और यहां से गुजरने वाली ट्रेन में लूट और मोबाइल चोरी के मामले में शैलेन्द्र पुत्र मनीराम को झांसी जीआरपी ने 13 जून को स्टेशन परिक्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके साथ ही ज्ञया प्रसाद अहिरवार उर्फ गुड्डा को लूट सहित अन्य आपराधिक मामलों में जीआरपी ने 23 अप्रैल को हिरासत में लेते हुए झांसी जिला कारागार भेज दिया था। इसके अलावा विजेन्दर उर्फ हजरत को भी जीआरपी ने लूट व चोरी के मामले में जेल भेजा था।

रेलवे कोर्ट में चल रही थी सुनवाई

मामला रेलवे और जीआरपी से जुड़ा होने के चलते तीनों बंदियों की सुनवाई रेलवे कोर्ट में चल रही थी। मंगलवार तीनों के साथ अन्य कैदियों को जिला पुलिस अपने वाहन में जेल से रेलवे कोर्ट पेशी पर लाई थी। लगभग 2.45 बजे तीनों की कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने उन्हें अपने वाहन में बैठा दिया और अन्य बंदियों की कोर्ट में पेशी कराने में व्यस्त हो गई।

इसी मौके का लाभ उठाते हुए तीनों कैदियों ने पुलिस को चकमा दिया और गाड़ी से उतर कर स्टेशन के अंदर की ओर दौड़ लगा दी। जब तक पुलिस को इसकी भनक पड़ती तीनों प्लैटफॉर्म पर जा पहुंचे और यहाँ यात्रियों की भीड़ का लाभ उठाते ट्रेन में सवार होकर भाग निकले।

फरार कैदियों की तलाश जारी

घटना की जानकारी पुलिस कप्तान राजेश एस, सीओ जीआरपी नईम मंसूरी, सीओ सिटी राजेश कुमार राय को हुई तो सभी भारी पुलिस बल के साथ स्टेशन पहुंचे और फरार कैदियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई। साथ ही स्टेशन के अंदर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले जा रहे हैं।

वहीं, पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी स्टेशन और आसपास के जिलों में कैदियों को लेकर जीआरपी, आरपीएफ व पुलिस को अलर्ट भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button