ब्रेकिंग
‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’... पहलगाम हमले का असर, भ... हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायर... गजब का चोर! तड़के स्कूटी से आया और चोरी कर ले गया पांच नमक की बोरी… CCTV में हुआ रिकॉर्ड भारत से पाकिस्तान तक, एक ही परिवार के 3 खिलाड़ी उतरे मैदान पर, एक ही दिन हुआ मैच बिना वर्दी के भी अजय देवगन ने दिखाई ‘हीरोपंती’, जानें कैसी है ये फिल्म टेस्ला ने शुरू कर दी नए CEO की खोज, एलन मस्क का क्या होगा? कब शुरू होगी सेल? तगड़े डिस्काउंट के साथ मिलेंगे शानदार ऑफर्स गुरूवार को भूलकर भी ना करें ये काम…वरना लक्ष्मी नारायण की नाराजगी है पक्की! अयोध्या तक का सपना देख रहा पाकिस्तान, मुनीर के लिए पाले जा रहे ऐसे ख्वाब मदर्स डे पर मां को खुश करने के लिए जरूर करें ये 5 काम
उत्तरप्रदेश

पति ने पत्नी का ही कराया किडनैप, बोलेरो से आए 6 किडनैपर और फिल्मी स्टाइल में उड़ा ले गए

उत्तर प्रदेश के आगरा जिला से एक महिला के दिनदहाड़े अपहरण करने का मामला सामने आया है. यह अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति ने ही करवाया था. बीच सड़क हुए इस अपहरण से इलाके में हड़कंप मच गया था. छह युवक महिला को अगवा करने के लिए एक बोलेरो कार से आए थे. इनमें से तीन युवक कार के अंदर बैठे थे. वहीं, तीन कार के बाहर से महिला कार में धक्का दे रहे थे.आईये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

महिला के अपहरण की घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे की है. आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया है, जब यहां आकर एक बोलेरो रुकी. इस कार से तीन लोग बाहर निकले और राह चलती एक महिला को खींच कर कार में बैठाने लगे. इस दौरान तीन लोग महिला को जबरन कार के अंदर बैठाने की कोशिश कर रहे थे. महिला मदद के लिए चिल्ला रही थी, रो रही थी. हालांकि, जब तक लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपी महिला का अपहरण कर फरार हो गए.

8 महीनों से प्रेमी के साथ थी महिला

इस दौरान लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक किडनैपर को पकड़ लिया था. पूछताछ में पकड़े गए किडनैपर ने बताया कि महिला 8 महीने पहले अपने पति को घर छोड़कर चली आई थी और तभी से वह अपने प्रेमी के साथ हरियाणा के बल्लभगढ़ में रह रही थी. महिला किसी की तबीयत खराब होने पर प्रेमी के साथ आगरा आई थी. इस बात की जानकारी उसके पति को लग गई थी, जिसके बाद वह उसे अगवा कर ले गया. पति ने आठ महीने पहले पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट जसराना थाने में दर्ज कराई थी.

प्रेमी के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई

इसलिए पति, पत्नी को अगवा कर वहीं पहुंच गया. मामले की जानकारी देते हुए न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की गुमशुदगी फिरोजाबाद के जसराना थाने में पहले ही दर्ज है. परिजन महिला को यहां से ले गए थे और फिर उसे जसराना थाने में सौंप दिया. घटना के बारे में गलत सूचना देने पर पुलिस प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Related Articles

Back to top button