ब्रेकिंग
पूर्व सिविल सर्जन व अकाउंटेंट के खिलाफ मामला दर्ज, कारनामा जान नहीं होगा यकीन सुबह-सुबह बज रहे खतरे के सायरन! Red Alert पर अमृतसर, लोगों के लिए जारी हुई एडवाइजरी जालंधर के इस इलाके में आधी रात सेना की वर्दी में आए संदिग्ध, मचा हड़कंप भारत-पाक सीजफायर के बाद जालंधर में अभी भी लगी पाबंदी! DC ने जारी किए आदेश भारत-पाक तनाव के बीच भक्तों के लिए Shrine Board का ऐलान, कटरा में जारी की Free सुविधा दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात... दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दि... बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल CM देवेंद्र फडणवीस ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, सीजफायर को लेकर कही बड़ी बात औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से ...
देश

मुर्शिदाबाद हिंसा: पश्चिम बंगाल में विधायक भी सुरक्षित नहीं! TMC के मोनिरुल इस्लाम के घर पर तोड़फोड़, भड़के MLA ने क्या कहा?

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. हिंसा के समय फरक्का के तृणमूल कांग्रेस विधायक मोनिरुल इस्लाम भी गुंडों के हाथों से नहीं बचे. उनके घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई. आरोप है कि तोड़फोड़ के बाद घर में आग लगाने की भी कोशिश की गई. हिंसा की इस भयावह तस्वीर को देखने के बाद तृणमूल विधायक पुलिस थाने पहुंचे.

मोनिरुल इस्लाम का घर मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर है. शनिवार 12 अप्रैल की रात उनके घर पर प्रदर्शनकारियों का हमला हुआ. बर्बरता चल रही है. जिस समय विधायक के घर में आग लगाने की भी कोशिश की गई. उस समय फरक्का से तृणमूल विधायक घर पर थे. जान का खतरा देखने के बाद वो किसी तरह से पुलिस स्टेशन पहुंचे. बाद में हमले की खबर मिलने पर सांसद खलीलुर्रहमान उनसे मिलने गए.

चाहे कुछ भी हो जाए, मैं घर पर अकेला ही रहूंगा

हमले के बारे में बताते हुए मोनिरुल इस्लाम ने कहा कि अचानक से आए कुछ लोगों ने घर में तोड़फोड़ की. घर के सामने आग लगा दी. परिवार के लोग डर की वजह से घर पर नहीं रह रहे हैं बल्कि कहीं और शरण लिए हुए हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं घर पर अकेला ही रहूंगा.

क्षेत्र की स्थिति पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कहा कि हमें सुरक्षा चाहिए. अगर हम जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों को सुरक्षा कैसे मिलेगी? मेरी कार में तोड़फोड़ की गई. क्या आगे भी ऐसा होता रहेगा?

पुलिस पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने मेरे घर के सामने तोड़फोड़ की, आग लगाने की कोशिश की, जो पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर है. ये उपद्रवी संपत्ति लूटने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस की ओर से चूक हुई है. मुझ पर बार-बार हमला किया गया है. बिल्कुल भी सुरक्षा नहीं है. पुलिस हम प्रतिनिधियों को भी सुरक्षा देने में असफल रही है. छोटे लड़कों ने मेरे घर पर हमला किया.

Related Articles

Back to top button