ब्रेकिंग
'आप' सरकार ने नशे के खिलाफ लड़ाई को और तेज किया - पीड़ितों का नशा छुड़ाने और पुनर्वास पर ध्यान केंद्... दूल्हे का दाढ़ी देख बोली- कटवाओ इसे… नहीं माना तो देवर के साथ भाग गई दुल्हनिया बेटी पैदा हुई तो पिला दी मच्छर मारने की दवा, सड़क पर तड़पता छोड़ा, फिर दे दिया तीन तलाक धर्म पूछकर पहले भी मारते थे आतंकी, पंजाब में हिंदुओं को छोड़कर सिखों को मारते थे: गुलाम नबी आजाद पहले की लव मैरिज, फिर किसी से अफेयर के शक में कर डाली हत्या… पति ने पत्नी का बेलन से घोंटा गला पहाड़ी रास्तों का टीचर निकला पहलगाम हमले का असली गुनहगार, कश्मीर के कुपवाड़ा में है घर PAK का क्या होगा? 2 घंटे में 3 सुपर मीटिंग, फुल एक्शन में पीएम मोदी ऐसे आएगी मौत सोचा न था, लिफ्ट लेकर जा रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा Verka प्लांट का सहायक प्रबंधक रंगे हाथों काबू, कर रहा था ये घिनौना काम पंजाब-चंडीगढ़ में महंगा हुआ दूध, यहां चैक करें नए Rate, कल से होंगे लागू
खेल

उधर मैदान पर उनका आना हुआ, इधर अभिषेक शर्मा ने शतक जमा दिया, जानिए कौन हैं लकी चार्म?

अभिषेक शर्मा के इंतजार की इम्तिहां आखिरकार 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खत्म हुई. मैदान पर मुकाबला देखने वो आए, जिनका उन्हें बेसब्री से इंतजार था. अब जब इंतजार खत्म हुआ तो भला अभिषेक शर्मा का बल्ला कैसे रुक सकता था? ऐसे में उनके मैदान पर आते ही बाएं हाथ के बल्लेबाज ने धमाकेदार शतक जड़ दिया. मैदान पर वो तबाही मचाई जो पंजाब किंग्स के सेट किए बड़े टारगेट को भी उड़ा ले गई. और, इन सबके बाद अभिषेक शर्मा ने दिल से उन्हें लकी कहा.

लकी चार्म कौन? अभिषेक शर्मा ने बताया

अब सवाल है कि वो कौन, जिन्हें अभिषेक शर्मा ने लकी चार्म माना? तो इसका जवाब हैं वो जो उनके दिल में बसते हैं. अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद बताया कि उन्हें अपने मम्मी-पापा के मैदान पर आने का बेसब्री से इंतजार था. उन्होंने कहा कि उनके मम्मी-पापा के मैदान पर आने का इंतजार सारे खिलाड़ी कर रहे थे क्योंकि वो SRH के लिए लकी हैं.

अभिषेक को लक फैक्टर का कैसे मिला फायदा?

अभिषेक शर्मा ने मैदान पर आए अपने लक फैक्टर का फायदा कैसे उठाया अब जरा वो जान लीजिए? उन्हें पहला जीवनदान 28 रन पर मिला, जिसका फायदा उठाते हुए अर्धशतक पूरा किया. दूसरा जीवनदान अभिषेक को 57 रन पर मिला, इसका फायदा उठाकर उन्होंने शतक जड़ दिया. अभिषेक शर्मा ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर 55 गेंदों पर कुल 141 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 14 चौके शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने अपना शतक सिर्फ 40 गेंदों पर पूरा किया था.

अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने अपने IPL करियर का पहला शतक जड़ा. वो IPL में सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. उन्होंने SRH के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर एक रिकॉर्ड पार्टनरशिप को अंजाम दिया.

IPL इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर हुआ चेज

इससे पहले पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 245 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया था. यानी सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 246 रन बनाने थे. इस बड़े टारगेट को उन्होंने 9 गेंद शेष रहते ही चेज कर लिया. ये IPL के इतिहास में चेज हुआ दूसरा बड़ा स्कोर है.

Related Articles

Back to top button