ब्रेकिंग
सियालकोट में आतंकियों के खिलाफ BSF का एक्शन,लॉन्च पैड को किया तबाह ऑपरेशन सिंदूर: भावुक हुए कर्नल सोफिया के ससुर, बोले- मेरी बहू ने… फुस्स साबित हो रहे पाकिस्तान के हथियार, मिसाइल हो या ड्रोन सब निकले फुलझड़ी लड़का कर रहा था दूसरी शादी, गर्लफ्रेंड ने दुल्हन के मोबाइल पर भेज दिया वो VIDEO, फिर… ‘छात्रा ने Insta पर पोस्ट किया पाकिस्तान जिंदाबाद…’ मच गया बवाल, कॉलेज ने क्या लिया एक्शन? UP का सैनिकों वाला गांव, सरहद पर डंटे हैं 12000 फौजी… प्रथम विश्व युद्ध में भी निभाई थी भूमिका बेटी बीमार, काला जादू का शक… एक महिला पर 3 कुल्हाड़ियों से वार, कातिलों ने टुकड़ों में काट डाला; दिल... पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार, आगबबूला हुआ पति, सिर पर दे मारा पत्थर… महिला की मौत सिमरन नहीं, सिंदूर बुलाइए… हिंदू दूल्हे की दुल्हन बनी मुस्लिम युवती; ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रेरणा से क... 26 जगहों पर हमले, फाइटर जैट से अटैक और झूठे दावे… सेना ने खोली पाकिस्तान के करतूतों की पोल
मध्यप्रदेश

सतना में गढ्ढा तो सीधी में तालाब बना काल, 5 बच्चियों की हुई मौत

मध्य प्रदेश के सतना और सीधी जिले की दो घटनाओं में पांच बच्चियां डूब गईं और उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने ये जानकारी दी. ये दोनों घटनाएं शनिवार को हुईं. आधिकारियों ने बताया कि सतना में तीन बहनें गढ्ढे में डूबने से मौत हो गई. तीन में से दो बहनें जुड़वा थीं. वहीं सीधी जिले में दो बहनों की तलाब में डूबने से मौत हो गई. सतना जिले के जसो थाना अंतर्गत रीछुल गांव में सड़क निर्माण के लिए महीनों पहले गढ्ढे खोदे गए थे. इस गढ्ढे में पानी भर गया था.

मामले में जासो थाना प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि गांव के राजकुमार चौरसिया की बच्चियां 8 वर्षीय तान्या और 5 साल की जुड़वा बहनें जान्हवी और गौरी की रीछुल गांव के गढ्ढे में गिरकर डूबने से मौत हो गई. जासो थाना प्रभारी ने कहा कि ये तीनों बच्चियां नहाने के लिए गढ्ढे में गई थीं. बहुत देर हो जाने के बाद जब बच्चियां नहीं लौटकर आईं तो परिवार वालों ने उनकी तलाश करनी शुरू की. तलाशते हुए परिवार वालों ने खदान के गढ्ढे में मृत पड़ा पाया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

जासो थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की रही है. वहीं गांव की सरपंच संध्या उपाध्याय ने कहा कि सड़क बनाने के काम के लिए ठेकेदार ने मिट्टी खोदने की अनुमति नहीं ली थी. उसने बिना अनुमति के ही मिट्टी खोदने का काम किया. इसलिए हाल ही में हुई बरसात से गढ्ढे में पानी भर गया.

फूल तोड़ने गई बच्चियां नहीं लौटीं

पुलिस अधिकारी ने कहा कि गांव के लोगों ने ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया. वहीं सीधी जिले की बात करें तो यहां के मझौली थाने अंतर्गत पांड गांव की दो बच्चियों की मौत शनिवार को तलाब में डूब से जाने से हुई. बच्चियों की उम्र 9 और 11 साल थी. मझौली थाने के उपनिरिक्षक पीएल डांडिया ने बताया कि गांव के रामसखा साहू की बच्चियां फूल तोड़ने गई थीं और नहाने के लिए तलाब चली गईं.

मझौली थाने के उपनिरिक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति को फूलों की टोकरी दिखी. फिर उसने परिवार वालों को जानकरी दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंचा. दोनों बच्चियों की मृत शरीर को बाहर निकाला गया. आकास्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button