ब्रेकिंग
साली के साथ एक रात सोना चाहता था जीजा, पत्नी ने किया विरोध तो ले गया तांत्रिक के पास, फिर जो हुआ… उत्तराखंड का ये मंदिर बना वेडिंग डेस्टिनेशन, 4 महीने में हुईं 500 शादियां… इन नामी हस्तियों ने भी यह... ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाई अलर्ट पर आगरा, ताजमहल की बढ़ाई गई सुरक्षा 800 करोड़ी वो एक्टर, जो पहले बना PAK ऑफिसर, 1 साल बाद पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा… आतंकियों के उड... शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह… टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान कौन? इस खिलाड़ी के फे... भारत-पाक टेंशन के बीच आपके लिए आई खुशखबरी, खाने की थाली पर होगा असर Instagram और YouTube की नाक में दम करेगा Netflix, बनाया ये बड़ा प्लान! मई और जून में कब-कब है बुढ़वा मंगल? जानें मंगल और शनि की शांति के उपाय! काम खूनियों वाले और दिखावा गाज़ा जैसा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख का इमोशनल ड्रामा समझ... दोमुंहे बालों की समस्या से हैं परेशान, घर पर ही इन तरीकों से पाएं छुटाकारा
मध्यप्रदेश

सगाई के बाद दूल्हे ने घुमाया एक कॉल, मांग बैठी दो ऐसी चीजें, दुल्हन के पैरों तले खिसक गई जमीन… सीधे पहुंची थाने

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की सगाई हो गई थी और कुछ ही दिन में उसकी शादी होने वाली थी. घर पर शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी थी. मैरिज गार्डन बुक करने से लेकर कैटरिंग और जरूरी शॉपिंग भी कर ली गई थी. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ की दुल्हन बनने से पहले महिला थाने पहुंच गई. उसने अपने मंगेतर और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी.

जानकारी के मुताबिक, ऐशबाग क्षेत्र में रहने वाली युवती ने मंगेतर रेलकर्मी सहित उसके परिवार पर महिला थाने में दहेज प्रताडना का केस दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि सगाई होने के कुछ दिन बाद अचानक रेलकर्मी ने दहेज में पांच लाख रुपए नकद और बुलेट की मांग की थी. अगले महीने उसकी शादी तय थी और घर वालों ने पूरी तैयारी कर ली थी.

तोड़ दिया दूल्हे ने रिश्ता

काफी समझाइश के बाद भी मंगेतर और उसके परिवार वाले नहीं माने और रिश्ता तोड़ दिया. महिला थाना पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय युवती मूलत: सागर जिले की रहने वाली है. बीना में रहने वाले रेलकर्मी सुरेश कुशवाह से उसकी सगाई 17 जनवरी को हुई थी. शादी मई महीने में होना तय हुआ था.

दुल्हन ने केस दर्ज करवाया

बातचीत के दौरान सुरेश ने युवती से कहा कि उसके बड़े भाई भूपेन्द्र कुशवाह और बहन रेखा दहेज में पांच लाख रुपए नकद औह बुलेट की मांग कर रहे हैं. युवती के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि घर में शादी की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी थी.

मैरिज गार्डन बुक करने से लेकर कैटरिंग और जरूरी शॉपिंग भी कर ली गई थी. इस बीच मार्च माह के अंत में वर पक्ष के लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि करीब 10-15 दिन वधु पक्ष के लोग वर पक्ष के लोगों को मनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन जब वे नहीं माने तो महिला थाने आकर केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने सुरेश कुशवाह, भूपेन्द्र कुशवाह व रेखा कुशवाह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button