सीहोर: सीहोर में पुराने बस स्टैंड के पास उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब पुरानी रंजिश के चलते भरे बाजार में एक युवक को दूसरे युवक ने गोली मार दी। दोनों युवक एक वर्ग विशेष से है और एक ने दूसरे पर देशी तमंचे से गोली चला दी। दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत का वातारण बन गया। आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखत्ते हुए भीपाल रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इधर जिला अस्पताल में भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई जिसे संम्भालने के लिए कोतवाली पुलिस को थाना प्रभारी के नेतृत्व में बुलाया गया। हालांकि दोनों युवक एक वर्ग विशेष से ताल्लुक रखते हैं। गोली चलाने वाला युवक फरार है जिसकी तलाश में कोतवाली पुलिस ने अलग अलग टीम का गठन कर तलाश शुरु कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.