Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
आज विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग तक मार्च, EC ने कहा- 12 बजे 30 लोग मिलने आ जाएं पुनौरा धाम को मिलेगा सड़क, रेल और हवाई मार्ग, अयोध्या से सीधा होगा कनेक्ट ‘ऊपर तक देना पड़ता है…’ बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए कर्मचारी ने मांगी घूस, बताई वजह पहली बार कजरी तीज का व्रत कैसे करें? यहां जानें पूजा विधि और नियम सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश

शादी की खुशियां मातम में बदलीं! दूल्हे को लग गई थी हल्दी, फिर अचानक उठा सीने में दर्द; मौत

5

मध्य प्रदेश के शिवपुरी-जिले के पोहरी विधानसभा के भटनावर गांव में एक परिवार में बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं. वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो गाए थे. इसी दौरान गुरूवार की देर रात अचानक पूर्णतः स्वस्थ दूल्हे के सीने में अचानक से दर्द उठा. परिवार वाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टर उसका इलाज कर पाते उससे पहले ही उसकी सांसें थम चुकी थीं.

जिस बेटे का सेहरा सजाने की तैयारी चल रही थी, नियति ने उसकी अर्थी सजवा दी. जानकारी के अनुसार भटनावर गांव के निवासी 30 वर्षीय कुलदीप नामदेव की 5 मई को शादी होनी थी. घर में वैवाहिक कार्यक्रमों की रस्में शुरू हो चुकी थीं. दूल्हे को हल्दी भी लगा दी गई. इसी दौरान 1 मई की देर रात अचानक से कुलदीप के सीने में दर्द उठा तो परिवार वाले उसे गांव के एक प्राइवेट डाक्टर के यहां ले गए.

परिवार वालों ने क्या कहा?

उक्त डाक्टर ने परिवार वालों को सलाह दी कि वह उसे तत्काल शिवपुरी ले जाएं. डाक्टर की सलाह पर कुलदीप के परिवार वाले उसे तत्काल शिवपुरी के सिद्धी विनायक हास्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसका चैकअप किया तो कुलदीप की मौत हो चुकी थी. परिवार वालों का कहना है कि कुलदीप पूरी तरह से स्वस्थ था.

परिवार वालों ने कहा कि उसे कभी किसी भी तरह की बीमारी नहीं रही, लेकिन अचानक से उठे दर्द ने उसे इलाज का मौका ही नहीं दिया. 2 मई को कुलदीप के घर में रतजगे की रस्म अदा की जानी थी, लेकिन उसका अंतिम संस्कार किया गया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.