Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सीनियर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पर दर्ज हुई एक और FIR, पढ़ें... पंजाब से आए 36 ट्रकों ने उड़ाए सबके होश, हिलाकर रख देगा पूरा मामला रक्षाबंधन से पहले परिवार में छाया मातम, बहन के पास Italy गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ/त Golden Temple पहुंचे दिल्ली कमेटी के प्रधान, मीटिंग दौरान लिए गए बड़े फैसले भयानक सड़क हादसे में एम्बुलेंस चालक की गई जान, मौके पर मची अफरी-तफरी Punjab पर खतरे का High Alert, पोंग डैम से फिर छोड़ा गया पानी Chandigarh में बजे खतरे के सायरन, प्रशासन ने कर दी खास अपील, पढ़ें... Punjab में रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी Update, केंद्र सरकार ने दी ये जानकारी डेरा ब्यास की संगत के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला Rakhi से पहले एक साथ छोड़ी भाई-बहन ने दुनिया, यूं खींच ले गई मौ+त

भाई के साथ बदसलूकी देख भड़की दुल्हन, मंडप में दूल्हे को सिखाई ऐसी ‘सबक’, जीवन भर याद रखेगा

4

उत्तर प्रदेश में एक मामूली विवाद पर दूल्हे ने दुल्हन के भाई के सिर पर कड़ा मार दिया, जिससे दुल्हन का भाई जख्मी हो गया. विवाद बढ़ा तो दूल्हा कहीं चला गया. सुलह के लिए रात तक पंचायत होती रही. फिर दुल्हन ने दूल्हे सहित बारातियों पर मारपीट का और दहेज की मांग का आरोप लगाया और केस दर्ज कराया. भाई के साथ साथ की गई बदसलूकी पर दूल्हे की ओर से माफी नहीं मांगने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन के घर वापस लौट गया. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का है.

दरअसल जिले के मंडावली थाना क्षेत्र के चमरिया भगूवाला गांव से जिले के नांगल थाना क्षेत्र के मायापुरी गांव में गुरुवार को देवेन्द्र सिंह की बेटी राधिका की बारात आई हुई थी. दूल्हे तरुण को बग्गी से उतारने की रस्म अदा की जा रही थी. इसके लिए डीजे पर डांस रोकने को कहा गया, जिसके बाद दूल्हे और दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया. विवाद में दूल्हे ने दुल्हन के भाई के सिर पर कड़ा मार दिया, जिससे दुल्हन का भाई जख्मी हो गया.

दुल्हन इस बात पर अड़ गई

इस पूरे विवााद के बाद मामला थाने में चला गया. पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए दुल्हन के भाई रोहित को अस्पताल पहुंचाया. वहीं दूल्हे सहित अन्य बाराती भाग गए. काफी मशक्कत के बाद कुछ संभ्रांत लोगों ने दुल्हे और दुल्हन पक्ष में सुलह कराने की कोशिश की. इसके बाद दुल्हन स बात पर अड़ गई की दूल्हा माफी मांगे. हालांकि दूल्हे ने माफी मांगने से इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया और नांगल थाने पहुंच गई.

पुलिस ने किया केस दर्ज

फिर दूल्हे और पांच नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज मांगने और मांग पूरी न होने पर मारपीट का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया. दूल्हा बिना दुल्हन को लिए वापस लौट गया. वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार सैनी ने कहा कि दुल्हन राधिका का तहरीर पर दूल्हे तरुण समेत धर्मेंद्र, कमल, अरुण और राहुल के साथ-साथ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.