Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्ट... जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐला... भारत तो भारत है, इसका अनुवाद न हो… इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते है... बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया बिहार में जिन लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटे उनके पास अब क्या विकल्प? 1 अगस्त से कैसे जुड़वा पाएं... जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश या...

IPL 2025 के बीच बदलना पड़ा बड़ा नियम, BCCI के फैसले से राहत की सांस लेंगी 7 टीम

4

भारत-पाकिस्तान तनाव फिलहाल खत्म होने के बाद आईपीएल की फिर वापसी हो रही है. पाकिस्तानी हमले के बाद बीसीसीआई ने 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बीच में ही रद्द कर दिया था. फिर अगले दिन बोर्ड ने टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए टालने का ऐलान किया था. अब 17 मई से फिर इसकी वापसी हो रही है लेकिन कई विदेशी खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ऐसे में बोर्ड ने नियमों में एक बड़ा बदलाव करते हुए हर टीम को अस्थाई तौर पर विदेशी खिलाड़ियों को रिप्लेस करने की इजाजत दी है.

रिप्लेसमेंट के नियम में मिली छूट

22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के 18वें सीजन को भारतीय बोर्ड ने 9 मई को रोक दिया था. ऐसे में ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों को लौट गए थे. फिर 12 मई को बीसीसीआई ने बचे हुए 17 मुकाबलों के लिए नया शेड्यूल जारी किया, जिसके तहत टूर्नामेंट 17 मई से 3 जून तक चलेगा. मगर इस स्थिति में कई विदेशी खिलाड़ी वापस लौटने को तैयार नहीं हैं, जबकि कई अन्य अपनी-अपनी नेशनल ड्यूटी के कारण टूर्नामेंट के कई मैच नहीं खेल पाएंगे.

इसको देखते हुए ही अब बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को रिप्लेसमेंट प्लेयर साइन करने की छूट दी है. ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के नियमों में साफ है कि लीग स्टेज के 12 मैच पूरे होने के बाद कोई भी टीम चोट, बीमारी या अन्य किसी भी वजह से खिलाड़ियों के बाहर होने की स्थिति में रिप्लेसमेंट प्लेयर साइन नहीं कर सकती. इस सीजन में कई टीम 12 मैच खेल चुकी हैं. मगर मौजूदा स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने इस बार नियम में छूट देते हुए हर टीम को इजाजत दी है कि वो नए खिलाड़ी शामिल कर सकती है.

मगर साथ ही लगाई ये शर्त

हालांकि, इस नियम में भी एक बड़ी शर्त बीसीसीआई ने लगाई है. मौजूदा स्थिति में बदले हुए खिलाड़ियों को अस्थायी माना जाएगा और वो सिर्फ इस सीजन के लिए ही टीम का हिस्सा हो सकेंगे. यानि इस सीजन में खेलने के बाद अगले सीजन के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया जा सकेगा. आम तौर पर रिप्लेस किए गए खिलाड़ियों को भी रिटेन करने की इजाजत मिलती है लेकिन अब जिन खिलाड़ियों को साइन किया जाएगा, उनका कॉन्ट्रेक्ट सिर्फ इस सीजन तक रहेगा.

वैसे तो बीसीसीआई की ओर से ये छूट सभी 10 टीम को मिली है, मगर इसका सबसे ज्यादा फायदा 7 टीम को हीसहोगा. चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की स्थिति में इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ये तीनों टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में उनके लिए हार-जीत सिर्फ आखिरी स्थान से बचने की लड़ाई है. वहीं बाकी 7 टीम के लिए प्लेऑफ की लड़ाई अभी भी जारी है और इसलिए उनके लिए ये राहत भरा फैसला है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.