Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
थर्ड क्लास से हिंदी पढ़ाने पर हंगामा, मनसे के तेवर देख झुका चांदिवली स्कूल प्रशासन राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों के लिए तिरंगे के उपयोग पर रोक लगाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई क... कन्या वध हो गया है, मुझे फांसी दिलाओ… राधिका की हत्या के बाद बड़े भाई से क्या बोला आरोपी पिता? केरल सरकार पर अमित शाह का जमकर निशाना, घोटालों की लिस्ट से घेरा तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में एक्शन, CBI जांच का आदेश हमारे पास बेहतरीन पायलट…अहमदाबाद विमान हादसे की जांच रिपोर्ट पर सरकार ने क्या कहा? होटल के बंद कमरे में कर रही थी रोमांस, तभी बच्चों के साथ आ धमका पति… देखते ही दीवार फांदकर भागी बीवी... भैया के झगड़े में कूदा तो भाभी ने उठाया त्रिशूल, फिर कर दिया हमला… देवर तो बच गया, चली गई 11 महीने क... लखनऊ: 15 करोड़ का कर्ज, बेटी को डायबिटीज और रिटायर्ड दारोगा की धमकियां; कारोबारी शाहजेब सुसाइड ने क्... टिंडर वाली ‘हसीना’ के चक्कर में गंवा बैठा लाखों रुपये, घर ले जाकर युवक को किया टॉर्चर, पूरी कहानी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज की लाइब्रेरी में लगी आग का तांडव, तीन फ्लोर जलकर राख, परीक्षा रद्द

2

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसजीजीएससीसी) की लाइब्रेरी में गुरुवार सुबह आग लग गई. ये आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते इसने बिल्डिंग के तीन फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया. पूरा परिसर धुंआ-धुंआ हो गया. आग की लपटें दूर तक देखी जा सकती थीं. आग लगते ही परिसर का खाली करवा लिया गया और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. कॉलेज के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को सुबह करीब 8:55 बजे आग लगने की सूचना दी गई. डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि आग ने चार फ्लोर वाली लाइब्रेरी की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था.

सेमेस्टर परीक्षा रद्द

मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां भेजी गईं और करीब 9:40 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की इस घटना की वजह से कॉलेज में सुबह की पाली में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा रद्द कर दी गई. कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी.

डीयू के कॉलेज में क्यों लगी आग?

कॉलेज अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का कारण पुस्तकालय के सर्वर में हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस हादसे में पुस्तकालय का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें विशेष रूप से पुरानी और दुर्लभ पुस्तकों का संग्रह था.

कब होगी परीक्षा?

कॉलेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी, “एसजीजीएससीसी में 15 मई की सुबह होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है. वैकल्पिक तिथि और कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी.”

कितना हुआ नुकसान?

अधिकारी ने बताया कि सैकड़ों पुस्तकें जलकर राख हो गई हैं और सबसे अधिक नुकसान पुराने संग्रह वाले खंड को हुआ है. फिलहाल पुस्तकालय में धुआं भरा हुआ है, जिससे नुकसान का सटीक आकलन करना संभव नहीं हो पा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग लगने के सही कारण और नुकसान का विस्तृत आकलन करने के लिए जांच जारी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.