उत्तराखण्ड में मानसून से पहले आयी बारिश तबाही का मंजर साथ लायी है.चमोली जिले के पीपलकोटी इलाके में बारिश की वजह से कई गाड़ियां फंस गई और अफरातफरी का माहौल बन गया. तेज बारिश की वजह से स्थानीय बरसाती नाला मंगनी गदेरा उफान पर आ गया जिससे बद्रीनाथ मार्ग पर कई गाड़ियां फंस गई.
जिन्हें प्रशासन की मदद से निकाला गया. बरसाती नाला मंगनी गदेरा में अचानक तेजी से आये मलबे और पानी से अनुमान लगाया जा रहा है कि आसपास के इलाके में बादल फटनें की घटना हुयी है. इसके अलावा टूरिस्ट स्पाट्सऔली और जोशीमठ में भी बारिश का खतरनाक रूप देखने को मिला.जानकारों का मानना है कि उत्तराखण्ड में समय पहले आयी बारिश से खतरे के आसार बने हुये हैं. हालाकि अभी तक कोई जानमाल का नुकशान नही हुआ है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.