Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

‘मेरी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है’, पीएम मोदी की पाकिस्तान को खुली चेतावनी-अब सिर्फ POK पर बात होगी

2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर की धरती से पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है. पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के साथ ना व्यापार होगा और ना ही बातचीत. उसको हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी.

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था. 140 करोड़ देशवासियों ने संकल्प लिया था कि आतंकबाद को मिट्टी में मिला देंगे. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खूली छूट दी. तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को घूटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया.

22 अप्रैल के हमले का जवाब 22 मिनट में

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 22 तारीख के हमले के जबाब में भारतीय सेना ने 22 मिनट में आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. सबने देखा जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है. मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि जो हिंदूस्तान का लहू बहाया था, कतरे-कतरे का हिसाब लिया है. जो अपने हथियारो पर घमंड करते थे आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं. ये न्याय का नया स्वरुप है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं पूरे भारत का रौद्र रुप है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले घर में घूसकर वार किया था और अब सीधा सीने पर प्रहार किया है.

परमाणु बम की धमकी नहीं चलेगी

पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परमाणु बम की धमकी नहीं चलेगी. हम आतंक के आका और आतंक को पनाह देने वालों को अलग-अलग नहीं देखेंगे. पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दूनिया को दिखाया जाएगा.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधी लड़ाई कभी जीत ही नहीं सकता. जब-जब उसने लड़ाई लड़ी हमेशा मुंह की खानी पड़ी. मोदी की नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है. पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी.

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान से अब ना ट्रेड होगा और ना ही टॉक. अब सिर्फ पीओके पर बात होगी. पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा. भारत के खून से खेलना पाकिस्तान को चुकाना पड़ेगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.