‘मेरी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है’, पीएम मोदी की पाकिस्तान को खुली चेतावनी-अब सिर्फ POK पर बात होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर की धरती से पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है. पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के साथ ना व्यापार होगा और ना ही बातचीत. उसको हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी.
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था. 140 करोड़ देशवासियों ने संकल्प लिया था कि आतंकबाद को मिट्टी में मिला देंगे. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खूली छूट दी. तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को घूटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.