Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव अमेठी में पत्नी का खौफनाक कांड… पति को नशीली दवा खिलाई और काट डाला प्राइवेट पार्ट 9650003420 पर मिस्ड कॉल दें… वोट चोरी पर राहुल गांधी ने लॉन्च की वेबसाइट, लोगों से मांगा समर्थन सबके बॉस तो हम हैं… राजनाथ सिंह का ट्रंप पर निशाना, बोले- कोई भी ताकत भारत को बड़ी शक्ति बनने से नही...

‘बर्थडे नहीं, रेव पार्टी…’ बेंगलुरु के फार्म हाउस में गंदा खेल, इस हाल में मिले 31 युवक-युवतियां

4

तमाम प्रतिबंधों के बावजूद देश के अलग अलग हिस्सों में रेव पार्टी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. नया मामला देश की आईटी सिटी बेंगलुरु का है. यहां बर्थडे के बहाने एक फार्म हाउस में रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. फार्म हाउस के अंदर नशे में डूबे युवक और युवतियां गंदे खेल को अंजाम दे रहे थे. इस दौरान अंदर से आ रहीं अजीब तरह की आवाज को सुनकर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 लड़कियों और 24 लड़कों को आपत्तिजनक हाल में अरेस्ट किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली इलाके में सोमवार की सुबह करीब पांच बजे का है. पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने फार्म हाउस में कुछ अजीब होने की सूचना दी थी. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फार्म हाउस का गेट खुलवाया तो अंदर का दृष्य देखकर खुद पुलिस वाले भी हैरान रह गए. पुलिस ने माके से सात महिलाओं समेत 31 लोगों को अरेस्ट किया है. यह सभी लोग 24 से 30 साल आयु वर्ग के हैं. पुलिस ने इनके पास से कोकीन, हाइड्रो-गांजा, हशीश और नॉर्मल गांजा जब्त किया है.

4 को जेल, बाकियों को थाने से जमानत

इस छापेमारी के बाद पुलिस ने फार्महाउस में रेव पार्टी की पुष्टि की. बताया कि इस छापेमारी में पकड़े गए सभी लोग आईटी सेक्टर से जुड़े हैं. इनमें एक ड्रग पैडलर भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सभी लोगों का मेडिकल कराया. इसमें ड्रग्स की पुष्टि होने के बाद 4 लोगों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं बाकी लोगों को पर्सनल बांड भरवाने और चेतावनी देने के बाद थाने से ही जमानत दे दी गई है. डीसीपी ईस्ट डिवीजन वीजे सजीथ के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.

एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक इस मामले में फार्महाउस मालिक सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज किए गए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि पकड़े गए लोगों में से ही एक व्यक्ति का जन्मदिन था. इसी उपलक्ष्य में इन लोगों ने रेव पार्टी का आयोजन किया था. पुलिस के मुताबिक इस आयोजन में ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क की भी जांच कराई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फार्म हाउस से टेलीफोन पर बातकर फार्म हाउस पर किराए पर लिया था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.