Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
80 नर्सिंग छात्राओं से की गंदी हरकत, मेडिकल कॉलेज ने डॉक्टर को किया सस्पेंड… अब हो रही जांच रणबीर कपूर पर लगा 4000 करोड़ का दांव! अरुण गोविल की ‘रामायण’ ने महज इतने पैसों में रच दिया था इतिहास ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे चौथा टेस्ट? शुभमन गिल ने हार के बाद दिया बड़ा अपडेट ईरान का नहीं खत्म हो रहा डर… इजराइल पर भरोसा नहीं, हम कर रहे जंग की तैयारी- रक्षा मंत्री ये पेनी स्टॉक बन रहा पैसा छापने की मशीन! कर्ज मुक्त कंपनी, शेयर की कीमत ₹8 से भी कम क्रिएटर्स के लिए वरदान! YouTube का नया फीचर बदलेगा वीडियो की परफॉर्मेंस हिमाचल की पराशर झील का है पांडव काल से गहरा संबंध फैशन में की गईं ये गलतियां आपकी हाइट को दिखाती हैं छोटा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं? मानहानि मामले की सुनवाई के लिए आज लखनऊ में राहुल, शुभांशु के परिवार से भी कर सकते हैं मुलाकात जवान का पेट फाड़ कर किया था बम प्लांट… कैसे पकड़ा गया नक्सली योगेंद्र? कुख्यात पवन गंझू भी दबोचा गया

अमरनाथ यात्रा को लेकर JK में अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग, दिए कई निर्देश

2

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. यहां गृहमंत्री ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा समेत कई मामलों पर राजभवन जम्मू में हाई लेवल मीटिंग की है. गृहमंत्री ने कहा कि सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात कही है. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई सीनियर अधिकारी मौजूद रहे.

गृहमंत्री शाह गुरुवार को शाम टाइट सिक्योरिटी के बीच जम्मू पहुंचे. रात करीब साढ़े आठ बजे गृह मंत्री की अध्यक्षता में राजभवन जम्मू में हाई लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक शुरू हुई. इसमें अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा, आतंकरोधी अभियान, भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद की सुरक्षा स्थिति पर बातचीत हुई. इसके साथ ही गृहमंत्री ने सुरक्षा को लेकर कई निर्देश भी दिए हैं.

यात्रा की सुरक्षा में नहीं रहेगी कोई कसर-गृहमंत्री

गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा 2025 की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन को पूर्ण सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए. यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

गृहमंत्री का साफ आदेश

भारत-पाकिस्तान संघर्ष और ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ और गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आईं थीं. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम कर दिया था. इसी के तहत इस बैठक में भी गृहमंत्री ने सेना को घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम करने का आदेश दिया है.

बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, बीएसएफ डीजी दलजीत चौधरी, सीआरपीएफ व खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल रहे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.